scriptIND vs SA: Gautam Gambhir का बड़ा बयान, दूसरे टी-20 मुकाबले से बाहर होंगे दिनेश कार्तिक! इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका | Ind vs sa gautam gambhir statement on dinesh karthik and deepak hudda | Patrika News

IND vs SA: Gautam Gambhir का बड़ा बयान, दूसरे टी-20 मुकाबले से बाहर होंगे दिनेश कार्तिक! इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2022 04:05:29 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले होने से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है। इस दिग्गज के अनुसार दिनेश कार्तिक की जगह एक युवा प्लेयर को आज का मैच खेलने का मौका मिल सकता है!

dinesh_kartik_new.jpg

Gautam Gambhir

IND vs SA 2nd T-20: पांच मैचों के T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर है। दूसरा T20 मुकाबला आज शाम 7 बजे कटक के बाराबाती स्टेडियम में होगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को मेहमान टीम से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी और अब दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है कि दिनेश कार्तिक की जगह आज के मैच में एक युवा प्लेयर को मौका मिल सकता है। आइए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं
Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान –

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज और वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर (gautam gambhir) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले से काफी बड़ी बात कही है। गौतम गंभीर के अनुसार दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। गौरतलब है कि पहले मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें – धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले 3 टैलेंटेड खिलाड़ी, जिन्हें अब सभी भूल चुके हैं
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि ‘आपने दिनेश कार्तिक को पहला मैच खिलाया है तो आप उसको और मौके देंगे। लेकिन मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा को भी मौका दिया जा सकता है क्योंकि वह जैसी फॉर्म में है उसे देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है। वे युवा हैं लेकिन अगले मैचों में बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है।’
buvi.png

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका –

गौतम गंभीर के अनुसार आज के मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) को मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और वह लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) टीम का हिस्सा थे। इस टीम में गौतम गंभीर बतौर मेंटर काम कर रहे थे। IPL 2022 में दीपक हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 136.67 की स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए, साथ ही 4 शतक भी उनके बल्ले से निकले।

ये भी पढ़ें – Virat Kohli के पीछे हाथ धो के पड़े है Babar Azam, ख़तरे में पड़ा विराट का ये खास रिकॉर्ड
351.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो