scriptIPL-12 : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में कल होगा दिलचस्प मुकाबला | IPL-12: Kolkata Knight Riders will take on Sunrisers in Kolkata | Patrika News

IPL-12 : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में कल होगा दिलचस्प मुकाबला

Published: Mar 23, 2019 09:48:51 pm

Submitted by:

Iftekhar

कोलकाता ने अपना पिछला खिताब वर्ष 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में जीता था
हैदराबाद को पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई के हाथों 8 विकेट से झेलनी पड़ी थी शिकस्त
हैदराबाद में वार्नर और विलियम्सन,मार्टिन, मनीष पांडे व यूसुफ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

SRH vs KKR

कोलकाता. तीसरी बार खिताब जीतने की उम्मीदों के साथ मैदान में उतरने जा रही कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में रविवार को अपने होम ग्राड ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने आईपीएल में अपना पिछला खिताब वर्ष 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में जीता था। उसके बाद से टीम ने पिछले चार साल में तीन बार प्लेऑफ में जगह तो बनाई, लेकिन वह खिताब नहीं जीत पाई है।

कोलकाता को पिछले सीजन में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज कार्तिक पिछले सीजन में 498 रनों के साथ टीम की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला एक बार फिर केसी करियप्पा के साथ मिलकर टीम को मजबूती देना चाहेंगे।

पिछले सीजन में कोलकाता की तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर रही थी। हालांकि, मुख्य कोच जैक्स कालिस का मानना है कि उनके पास इस बार ज्यादा विकल्प है। इस सीजन में टीम को शिवम मावी और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की कमी महसूस होगी, जो चोटिल हो गए हैं। बल्लेबाजी में मेजबान टीम के पास क्रिस लिन, शुभमन गिल, रोबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, कार्तिक और कालरेस ब्रैथवेट जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं। टीम के सहायक कोच साइमन कैटिच का मानना है कि उनके पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है।

दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद ने 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में खिताब जीतने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। विलियम्सन ने टूर्नामेंट में अब तक 17 मैचों में 735 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, रविवार को होने वाले इस शानदार मुकाबले में सभी की निगाहें वार्नर पर होंगी, जो बॉल टेम्परिंग में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद लौटे हैं।

टीम के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि वार्नर पूरी तरह से फिट हैं और लीग को लेकर उत्साहित हैं। हैदराबाद की टीम को वार्नर और विलियम्सन के अलावा मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि टीम को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी खलेगी, जो अब दिल्ली कैपिटल्स टीम में चले गए हैं। हरफन मौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और विजय शंकर भी टीम को सभी विभागों में मजबूती देने के लिए तैयार है। वहीं, गेंदबाजी की जिम्मेदारी राखिद खान, बिली स्टेनलेक, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल और बासिल थम्पी जैसे गेंदबाजों के कंधे पर होंगी।

टीम :

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।

हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम , टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो