आईपीएल

IPL 2019 Final: चैंपियन मुंबई को मिले 20 करोड़ रुपए, ये खिलाड़ी भी हुए मालामाल, एक नजर अवॉर्ड लिस्ट पर

उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को 12.5 करोड़ रुपए की राशि मिली
पर्पल कैप इमरान ताहिर को मिली
ऑरेंज कैप पर डेविड वॉर्नर ने कब्जा किया

नई दिल्लीMay 13, 2019 / 10:16 am

Kapil Tiwari

IPL Final

हैदराबाद। IPL सीजन 12 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से मात देकर चौथी बार खिताब पर कब्जा किया। आखिरी गेंद तक गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने आखिरकार बाजी मारी। 150 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 148 रन बना पाई। IPL 2019 का विजेता बनने के बाद चैंपियन टीम मुंबई को ईनाम में 20 करोड़ रुपए की राशि मिली तो वहीं उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को 12.5 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अलावा अवॉर्ड लिस्ट काफी लंबी है।

टूर्नामेंट की पर्पल कैप इमरान ताहिर ने अपने नाम कर ली है। उन्होंने टूर्नामेंट के 17 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं। फाइनल मैच में 2 विकेट लेकर इमरान ताहिर कगिसो रबाडा से आगे निकल गए, जिनके 25 विकेट थे। इस अवॉर्ड में इमरान ताहिर को 10 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया गया। पर्पल कैप जीतते ही इमरान ताहिर ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, वो आईपीएल इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले पहले स्पिनर भी बन गए।

David Warner

ऑरेंज कैप के विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर रहे। वॉर्नर ने अपना आखिरी मैच 29 अप्रैल को खेला था। 32 साल के डेविड वॉर्नर ने सीजन के सिर्फ 12 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 69.20 की औसत से 692 रन बनाए। डेविड वॉर्नर को भी ऑरेंज कैप के तहत 10 लाख रुपए की राशि दी गई। डेविड वॉर्नर इस सीजन में अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने 600 रन का आंकड़ा छुआ है। वॉर्नर से पीछे पंजाब के लिए खेलने वाले केएल राहुल (593) रहे।

Andre Russell

कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल इस सीजन मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के विजेता भी रहे। इस सीजन में आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी का कहर सभी टीमों पर देखने को मिला। आंद्रे रसेल ने सीजन के 14 मैचों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए। ईनाम में आंद्रे रसेल को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के तौर पर 10 लाख रुपए, जबकि सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के विजेता के रूप में कार और एक ट्रॉफी मिली।

Shubhman Gill

कोलकाता नाइट राइडर्स के ही दूसरे खिलाड़ी शुभमन गिल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया गया। पंजाब के इस युवा खिलाड़ी ने 14 मैचों में 32.88 की औसत से 296 रन बनाए। शुभमन गिल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हाल ही में नाबाद 65 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उनकी टीम को जीत मिली थी। गिल ने 49 गेंदों पर 65 नाबाद की पारी खेली। इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के विजेता के तौर पर गिल को 10 लाख रुपए का राशि मिली है।

KL Rahul

IPL के सीजन 12 में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में केएल राहुल का भी नाम है। केएल राहुल को आईपीएल के इस सीजन का स्टाइलिश प्लेयर अवॉर्ड मिला है। विश्व कप से पहले गजब का प्रदर्शन कर केेएल राहुल ने फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं। केएल राहुल ने 53.90 की औसत से 14 मैचों में 593 रन बनाए। केएल राहुल को 10 लाख रुपए की राशि मिली है।

IPL Final MI vs CSK

अन्य अवॉर्ड

गेम चेंजर ऑफ द सीजन : ये अवॉर्ड मुंबई इंडियंस के राहुल चहर को मिला है। उन्होंने 13 मैच में 13 विकेट लिए। कई बार राहुल चहर ने विकेट निकालक मैच का रूख पलटा है। राहुल को 10 लाख रुपए मिले हैं।

फेयरप्ले अवॉर्ड : खेल भावना बनाए रखने के लिए ये अवॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद को मिला है। हैदराबाद की टीम इस लिस्ट में टॉप पर थी। टीम को ईनाम के तौर पर एक ट्रॉफी मिली है।

फास्टेस्ट फिफ्टी : आईपीएल 2019 की सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी हार्दिक पांड्या है, जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 17 गेंदों में अर्द्धशतक ठोंक दिया था। पांड्या 1 लाख रुपए मिले हैं।

Home / IPL / IPL 2019 Final: चैंपियन मुंबई को मिले 20 करोड़ रुपए, ये खिलाड़ी भी हुए मालामाल, एक नजर अवॉर्ड लिस्ट पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.