scriptIPL-12: रोहित की सेना ने धोनी के धुरंधरों को 37 रन से दी मात, CSK की पहली हार | IPL 2019 Mumbai Indians vs Chennai Superkings Live Update | Patrika News

IPL-12: रोहित की सेना ने धोनी के धुरंधरों को 37 रन से दी मात, CSK की पहली हार

locationनई दिल्लीPublished: Apr 03, 2019 11:55:45 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की दो सर्वेश्रेष्ठ टीमें हैं
अभी तक टूर्नामेंट में चेन्नई कोई मैच नहीं हारी है
वहीं मुंबई को टूर्नामेंट में अभी तक सिर्फ एक जीत मिली है

MI vs CSK

मुबंई। IPL सीजन 12 के 15वें मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 171 रनों का लक्ष्य दे दिया है। एक समय 150 तक भी जाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन हार्दिक पांड्या और किरॉन पोलार्ड के बेहतरीन फिनिश की बदौलत मुंबई ने आखिरी 4 ओवर में 77 रन ठोक डाले।

LIVE अपडेट

– चेन्नई को लगा आठवां झटका। दीपक चहर सात रन बनाकर हुए आउट।

– चेन्नई के 108 रन पर छठा, जबकि 115 पर सातवां विकेट गिरा।

– चेन्नई की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मुंबई की जीत को आसान कर दिया है। चेन्नई ने 89 रन पर पांच विकेट गवांए।

– कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12 रन बनाकर हिए आउट। चेन्नई का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 87 रन।

– चेन्नई को लगा तीसरा झटका, सुरेश रैना 16 रन बनाकर आउट हो गए। बेंड्रॉफ की गेंद पर बॉउंड्रीला इन पर पोलार्ड ने शानदार कैच पकड़ते हुए रैना को आउट किया।

– दूसरे ओवर में चेन्नई को दूसरा झटका लगा है। वॉटसन पांच रन बनाकर हुए आउट।

– पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर चेन्नई को पहला झटका, अंबाती रायडू बिना खाता खोले आउट

मुंबई की शुरुआत रही खराब

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा पहले तो टॉस हारे और फिर जल्दी अपना विकेट भी गंवाया। पहले 6 ओवर में मुंबई ने सिर्फ 44 रन बटोरे और अपने दो अहम विकेट खो दिए।
सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या की साझेदारी ने मुंबई को संभाला

इसके बाद मिडिल ऑर्डर में युवराज सिंह फ्लॉप रहे। हालांकि सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या के बीच हुई 50 रन से ज्यादा की साझेदारी ने टीम को संभाला, लेकिन क्रुणाल पांड्या के विकेट के साथ ही ये साझेदारी भी टूट गई। बाद में सूर्यकुमार यादव का भी विकेट गिर गया। आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या और किरॉन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेलते हुए मुंबई को 170 तक पहुंचाा।
– चेन्नई की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारी है तो वहीं मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही थी। अभी भी मुंबई की हालत कुछ ठीक नहीं है। एक जीत के साथ मुंबई सातवें पायदान पर है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स पहले पायदान पर है।

 

मुंबई की बल्लेबाजी

– ड्वेन ब्रावो के आखिरी ओवर में आए 29 रन, हार्दिक पांड्या ने किया बेहतरीन फिनीश, ब्रावो के ओवर में पांड्या ने जड़े दो छक्के और एक चौका

– 18वें ओवर में खत्म हुई सूर्यकुमार यादव यादव की पारी, आउट होने से पहले बनाए 59 रन, ड्वेन ब्रावो ने लिया विकेट

– सूर्यकुमार यादव की हाफ सेंचुरी, 38 गेंदों में पूरा किया अर्द्धशतक

– क्रुणाल पांड्या के रूप में मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका, क्रुणाल पांड्या 42 रन बनाकर आउट, मोहित शर्मा ने तोड़ी साझेदारी

– सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या के बीच 50 रनों की साझेदारी, 16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 103/3

– 13वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्या को मिला जीवनदान, शार्दुल ठाकुर ने छोड़ा आसान सा कैच

– 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 74/3

– 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 57/3, सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या क्रीज पर

– रोहित शर्मा के बाद युवराज सिंह भी सस्ते में आउट। मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका। इमरान ताहिर ने लिया विकेट

– 7वें ओवर में मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका, कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट, रवींद्र जड़ेजा ने लिया विकेट

– 6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 40/1, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर

– मुंबई की खराब शुरुआत, मैच के तीसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक 4 रन बनाकर आउट। दीपक चहर ने लिया विकट

– कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डिकॉक ने किया पारी का आगाज

प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपरकिंग्स: अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, एमएस धोनी, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जड़ेजा, दीपक चहर, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, किरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, जेसन बेहरनड्रोफ

आंकड़े मुंबई के पक्ष में

– मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले से पहले अगर कुछ अच्छा है तो वो सिर्फ आंकड़े हैं। वानखेड़े की पिच पर मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अच्छा रहा है। वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से चेन्नई तीन बार तो मुंबई को पांच बार जीत मिली है। वहीं ओवरऑल की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई 11 बार और मुंबई 13 बार मैदान मारने में कामयाब रही है। यानि कि अगर आंकड़ों की बात की जाए तो एक मुंबई की टीम ही है जो चेन्नई को टक्कर दे सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो