scriptIPL 2021: बुमराह सहित टीम इंडिया इन टॉप-5 गेंदबाजों को IPL में कड़ी टक्कर देते ये 5 पाकिस्तानी बॉलर | IPL 2021:If pakistani bowlers play in IPL would give fight to Indians | Patrika News

IPL 2021: बुमराह सहित टीम इंडिया इन टॉप-5 गेंदबाजों को IPL में कड़ी टक्कर देते ये 5 पाकिस्तानी बॉलर

locationनई दिल्लीPublished: Apr 06, 2021 09:13:25 pm

भले ही आईपीएल (IPL 2021) में पाकिस्तानी गेंदबाज (Pakistani Bowler) नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनके टी20 आंकड़ों पर नजर डाले तो वह टीम इंडिया के स्टार बॉलर बुमराह ( Jasprit Bumrah) सहित इन 5 धुरधंर गेंदबाजों को कड़ी टक्कर देते हैं।
 

ipl_2021-2021.png

नई दिल्ली। IPL 2021 शुरू होने में सिर्फ 3 दिन ही शेष बचे हैं। फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट खिलाड़ी मैदान पर आते ही चौके और छक्कों के पटाखे फोड़ने लगते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी हैं। दुनिया का हर खिलाड़ी इस लीग में अपना जलवा दिखाना चाहता है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तल्ख होने के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल ना खेलने का मलाल है और हमेशा रहेगा। आईपीएल 2021 शुरू उससे पहले हम उन 5 पाकिस्तान गेंदबाजों से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो अगर आईपीएल में खेलते तो जसप्रीत बुमराह जैसे इन 5 भारतीय गेंदबाजों को कड़ी टक्कर देते नजर आते। आइए जानते हैं…!

यह भी पढ़ें

IPL 2021 : कोच रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा, पृथ्वी शॉ ने बल्लेबाजी करने कर दिया था साफ इनकार

 

jasprit_bumrah_vs_aamir.png

जसप्रीत बुमराह vs मोहम्मद आमिर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिन प्रतिदिन निखरते जा रहे हैं। वह 50 मैचों की 49 पारियों में 1195 रन देकर 6.66 की इकोनॉमी से 59 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है 11 रन देकर 3 विकेट लेना। वहीं मोहम्मद आमिर की बात करें तो वह 1263 रन देकर 59 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है 13 रन देकर 4 विकेट लेना।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: IPL के लिए छोड़ा देश का साथ, पाकिस्तान से सीरीज छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े ये 2 वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर

 

yuzvendra_chahal0000.png

युजवेंद्र चहल vs मोहम्मद हफीज
बात करें टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की तो 48 मैचों की 48 पारियों में वह 8.40 की इकोनॉमी रेट से 1575 रन देकर 62 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देखकर 6 विकेट चटकाना। वहीं मोहम्मद हफीज 1233 रन देकर 54 खिलाड़ियों को आउट कर चुके है। उनका टी20 बेस्ट प्रदर्शन है 10 रन देकर 4 विकेट लेना।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: इस IPL में विराट कोहली का विकेट लेकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं ये 22 वर्षीय गेंदबाज

 

bhuvneshwar_kumar.png

भुवनेश्वर कुमार vs शादाब खान
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की तो वह 48 मैचों की 48 पारियों में 6.98 की इकोनॉमी रेट से 1203 रन देखकर 45 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं 24 रन देकर 5 विकेट हासिल करना। वहीं शादाब खान 1199 रन देकर 53 विकेट चटका चुके हैं। उनका टी20 क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट लेना है।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: कभी धोनी और वॉर्न को जिताई ट्रॉफी, नोटों की हुई बारिश, अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं ये 5 क्रिकेटर

 

hardik_pandya.png

हार्दिक पांड्या vs हसन अली
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 48 मैचों की 44 पारियों में 8.17 की इकोनॉमी रेट से 1094 रन देकर 41 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 38 रन देकर 4 विकेट लेना है। वहीं हसन अली 906 देकर 37 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। उनका टी20 में बेस्ट प्रदर्शन 23 देकर 3 विकेट हासिल करना है।

यह भी पढ़ें

IPL 2021 SRH Match Preview : पांचवीं बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

 

jadeja.png

रविन्द्र जडेजा vs वहाब रियाज
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने 50 मैचों की 49 पारियों में 7.10 की इकोनॉमी रन रेट से 1152 रन देकर 39 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 48 रन देकर 3 विकेट लेना है। वहीं वहाब रियाज 971 रन देकर 34 खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसा चुके हैं। टी20 में उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट चटकाना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो