script

IPL 2021, KKR vs CSK Live Cricket Score: चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक, KKR को 18 रन से हराया

locationनई दिल्लीPublished: Apr 21, 2021 11:25:33 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

IPL 2021 Live Score, KKR vs CSK Live Cricket Score Online: फाफ डुप्लेसी ने इस मैच में तूफानी पारी खेली, उन्होंने 60 बॉलों में 95 रन बनाए और नॉटआउट रहे। वहीं ऋतुराज गायकवाड ने भी 42 बॉलों पर 64 रन बनाए।

csk_vs_kkr.png
20वां ओवर में शार्दुल ठाकुर की पहली बॉल पर ही प्रसिद्ध कृष्णा रन आउट हो गए। चेन्नई ने इस मैच में KKR को 18 रन से हरा दिया।

19वां ओवर : पारी का 19 वां ओवर सैम करन ने डाला। इस ओवर की दूसरी बॉल पर कमिंस ने सिक्स लगाया। तीसरी बॉल पर वरुण चक्रवर्ती रन आउट हो गए। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा बैटिंग करने आए। 19 ओवर के बाद KKR का स्कोर 9 विकेट के नुक्सान पर 201 रन। KKR को जीतने के लिए बॉल में 20 रन चाहिए।
18वां ओवर : पारी का 18 वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला। इस ओवर में कमिंस ने अपना अर्धशतक बनाया। उन्होंने मात्र 23 गेंदों पर 51 रन बनाए। इस ओवर में ठाकुर ने लगातार 3 बॉल वाइड डाली। कमिंस ने अगली बॉल पर चौका लगाया। 18 ओवर के बाद KKR का स्कोर 8 विकेट के नुक्सान पर 193 रन
17वां ओवर : पारी का 17 वां ओवर लुंगी एनगिडी ने डाला। इस ओवर में KKR का एक और विकेट गया और नगरकोटी आउट हो गए। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती बैटिंग करने आए। 17 ओवर के बाद KKR का स्कोर 8 विकेट के नुक्सान पर 181 रन
16वां ओवर : पारी का 16 वां ओवर सैम करन ने डाला। इस ओवर में दूसरी बॉल पर कमिंस ने सिक्स जड़ा। तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा। चौथी गेंद पर फिर से कमिंस ने सिक्स लगाया। 5वी बॉल पर कमिंस ने फिर सिक्स लगाया। लास्ट बॉल पर फिर सिक्स लगाया। 16 ओवर के बाद KKR का स्कोर 7 विकेट के नुक्सान पर 176 रन
15 ओवर : पारी का 15 वां ओवर लुंगी एनगिडी ने डाला। इस ओवर में दूसरी बॉल पर कमिंस ने सिक्स जड़ा। इस ओवर की लास्ट बॉल पर एनगिडी ने दिनेश कार्तिक को आउट कर दिया। 14 ओवर के बाद KKR का स्कोर 7 विकेट के नुक्सान पर 146 रन
14वां ओवर : पारी का 14 वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला। इस ओवर में कमिंस ने 5वी बॉल पर चौका जड़ा। 14 ओवर के बाद KKR का स्कोर 6 विकेट के नुक्सान पर 138 रन
13वां ओवर : पारी का 13 वां ओवर जडेजा ने डाला। इस ओवर में जडेजा ने कम रन दिए। 13 ओवर के बाद KKR का स्कोर 6 विकेट के नुक्सान पर 127 रन

12वां ओवर : पारी का 12 वां ओवर सैम करन ने किया। इस ओवर में सैम ने आंद्रे रसेल को आउट कर दिया। इसके बाद पेट कमिंस बैटिंग करने आए। पांचवी बॉल पर कार्तिक ने सिक्स लगाया। आखरी बॉल पर कार्तिक ने फोर लगाया। 12 ओवर के बाद KKR का स्कोर 6 विकेट के नुक्सान पर 123 रन
11वां ओवर : पारी का 10वां ओवर जडेजा ने किया। इस ओवर में जडेजा ने कम रन दिए लेकिन ओवर की आखरी बॉल नो बॉल हो गयी और KKR को फ्री हिट मिला जिस पर रसेल ने सिक्स लगाया। साथ ही उनका अर्धशतक भी पूरा हो गया। 11 ओवर के बाद KKR का स्कोर 5 विकेट के नुक्सान पर 111 रन
10वां ओवर : पारी का 10वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया। उनकी पहली ही बॉल पर रसेल ने सिक्स मारा। तीसरी बॉल पर चौका मारा। इसके बाद रसेल ने अगली बॉल पर सिक्स लगाया। रसेल ने फिर अगली बॉल पर सिक्स लगाया। रसेल ने मात्र 17 गेंदों पर 47 रन बना लिए। 10 ओवर के बाद KKR का स्कोर 5 विकेट के नुक्सान पर 97 रन
9वां ओवर : पारी का 9वां ओवर जडेजा ने किया। कार्तिक ने तीसरी बॉल पर चौका मारा। रसेल शानदार बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने मात्र 9 गेंदों में 24 रन बना लिए हैं। 9 ओवर के बाद KKR का स्कोर 5 विकेट के नुक्सान पर 73 रन
आठवां ओवर : पारी का आठवां ओवर दीपक चाहर ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर रसेल ने सिक्स लगाया। वहीं ओवर की चौथी बॉल पर कार्तिक के भी सिक्स लगाया। 8 ओवर के बाद KKR का स्कोर 5 विकेट के नुक्सान पर 66 रन
सातवां ओवर: सातवां ओवर जडेजा ने डाला। इस ओवर में उन्होंने 8 रन दिए। आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक बैटिंग कर रहे हैं। 7 ओवर के बाद KKR का स्कोर 5 विकेट के नुक्सान पर 53 रन
छठा ओवर: पारी का छठा ओवर लुंगी एनगिडी ने डाला। उन्होंने इस ओवर में KKR का एक विकेट लिया। 6 ओवर के बाद KKR का स्कोर 5 विकेट के नुक्सान पर 31 रन

5वां ओवर: पारी का 5वां ओवर चाहर ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने KKR के कप्तान मॉर्गन को आउट कर दिया। इसके बाद सुनील नारायण बैटिंग करने आए। नारायण ने पांचवी बॉल पर चौका लगाया लेकिन अगली ही बॉल पर कैच आउट हो गए। 5 ओवर के बाद KKR का स्कोर 4 विकेट के नुक्सान पर 31 रन
चौथा ओवर: पारी का तीसरा ओवर ने लुंगी एनगिडी ने डाला। ओवर की पहली ४ गेंदों पर कोई रन नहीं बने। 5वी बॉल पर मॉर्गन ने 3 रन लिए। 4 ओवर के बाद KKR का स्कोर 2 विकेट के नुक्सान पर 22 रन
तीसरा ओवर: पारी का तीसरा ओवर दीपक चाहर ने डाला। चाहर ने पांचवी बॉल पर नितीश राणा का विकेट लिया। राणा 12 बॉल में 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मॉर्गन क्रीज़ पर उतरे। 3 ओवर के बाद KKR का स्कोर 2 विकेट के नुक्सान पर 17 रन
दूसरा ओवर: पारी का दूसरा ओवर एम करण ने डाला। उनकी पहली 2 गेंदों पर नितीश राणा ने लगातार 2 चौके मारे। दूसरे ओवर के बाद kkr का स्कोर 1 विकेट के नुक्सान पर 14 रन
पहला ओवर: kkr की तरफ से ओपनिंग करने नितीश राणा और शुभमन गिल उतरे। दीपक चाहर ने पहला ओवर डाला। दीपक ने पहले ही ओवर में kkr का पहला विकेट लिया। चाहर की बॉल पर गिल कैच आउट हो गए। पहले ओवर के बाद kkr का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 5 रन
फाफ डुप्लेसी ने इस मैच में तूफानी पारी खेली, उन्होंने 60 बॉलों में 95 रन बनाए और नॉटआउट रहे। वहीं ऋतुराज गायकवाड ने भी 42 बॉलों पर 64 रन बनाए। अब केकेआर को इस मैच में बैटिंग का अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा, तभी वे इस स्कोर को हासिल कर पाएंगे।
20 वां ओवर: पारी का अंतिम ओवर कमिंस ने किया। दूसरी बॉल पर डुप्लेसी ने सिक्स लगाया। चौथी बॉल पर उन्होंने फिर से सिक्स लगाया। डुप्लेसी ने तूफानी पारी खेलते हुए 95 रन की पारी खेली। धोनी 17 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। KKR को जीतने के लिए 221 रन बनाने हैं।
19 वां ओवर: पारी का 19 वां ओवर आंद्रे रसेल ने किया। रसेल की दूसरी] तीसरी और चौथी बॉल पर डुप्लेसी ने लगातार 3 चौके मारे। रसेल ने इस ओवर में 2 बॉल वाइड डाली। इस ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 201 रन।
18 वां ओवर: पारी का 18 वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। उन्होंने पहले बॉल बाउंसर डाली। चौथी बॉल वाइड गयी। पांचवी बॉल पर धोनी ने फोर लगाया। आखरी बॉल पर धोनी ने सिक्स लगाया। इस ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 186 रन।
17 वां ओवर: पारी का 17 वां ओवर सुनील नारायण ने किया। उनकी पहली ही बॉल पर मोईन ने चौका मारा और दूसरी बॉल पर सिक्स लगाया। वहीँ तीसरी बॉल पर मोईन स्टंप आउट हो गए। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने आए। पांचवी बॉल पर फ्री हिट मिला, जिस पर धोनी ने चौका मारा।
16 वां ओवर: प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर की पहली बॉल पर मोईन अली ने सिक्स लगाया। ओवर की पांचवी बॉल पर डुप्लेसी ने चौका लगाया। 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 155 रन।
15वां ओवर: पारी का 15वां ओवर कमिंस ने डाला और पहली ही बॉल पर डुप्लेसी ने चौका मारा। तीसरी बॉल पर फिर से चौका लगा। 15 ओवर में चेन्नई का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 144 रन हो गया।
14वां ओवर: यह ओवर नागरकोटी ने डाला। उनका पिछला ओवर काफी महंगा पड़ा था। वहीं इस ओवर की तीसरी बॉल पर मोईन अली ने फोर लगाया। पांचवी बॉल पर 3 रन लिए। नागरकोटी ने इस ओवर में 9 रन दिए।
13वां ओवर: चेन्नई को पहला झटका लगा। वरुण चक्रवर्ती की दूसरी बॉल पर ऋतुराज को पैट कमिंस ने कैच आउट कर लिया। इसके बाद मोईन अली क्रीज पर आये। डुप्लेसी ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 121 रन 1 विकेट के नुक्सान पर।
12वां ओवर: प्रसिद्ध कृष्णा ने 12वां ओवर डाला। ऋतुराज शानदार बैटिंग कर रहें हैं। ओवर की दूसरी बॉल पर चौका लगा । तीसरी बॉल नो बॉल हुई और डुप्लेसी को फ्री हिट मिला। चौथी बॉल पर ऋतुराज ने सिक्स लगाया। ओवर की पांचवी बॉल भी नो बॉल होने के कारण फ्री हिट मिला। हालांकि चेन्नई फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाई और 1 रन लिया। चेन्नई का स्कोर 115 रन।
ग्यारवां ओवर: ये ओवर नागरकोटी ने डाला। उनकी दूसरी बॉल पर ऋतुराज ने सिक्स लगाया। ऋतुराज ने अपना अर्धशतक मारा। ओवर की लास्ट बॉल पर ऋतुराज ने फिर से सिक्स लगाया। 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 98 रन बिना किसी नुक्सान के।
दसवां ओवर: दसवां ओवर सुनील नारायण ने डाला। इस ओवर में नारायण ने 5 रन दिए। 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 82 रन बिना किसी नुक्सान के

नौवां ओवर: वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में 5 रन दिए। चेन्नई का स्कोर 75 रन। डुप्लेसी ने 34 रन बना लिए हैं और ऋतुराज 41 रन।
आठवां ओवर: आठवां ओवर आंद्रे रसेल ने डाला। पहली बॉल पर ही रसेल ने 6 रन दिए। ओवर की लास्ट बॉल पर ऋतुराज ने चौका मारा। चेन्नई का स्कोर 72 रन।

सातवां ओवर: नारायण ने पारी का सातवां ओवर डाला। पहली 2 बॉल पर कोई रन बना। तीसरी बॉल पर सिंगल रन लिया। पांचवी बॉल पर सिक्स लगा। चेन्नई का स्कोर 60 रन बिना किसी नुकसान के।
छठा ओवर: पैट कमिंस के ओवर की दूसरी बॉल पर ऋतुराज ने चौका मारा। डुप्लेसी और ऋतुराज अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। ओवर की लास्ट बॉल ऋतुराज के हाथ में लगी और उनके हाथ से बैट छूट गया। हालांकि उन्होंने सिंगल रन ले लिया। चेन्नई का स्कोर 6 ओवर के बाद 54 रन।
पांचवा ओवर: पारी का पांचवा ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। इस ओवर में पहली बॉल पर 3 रन दिए। ओवर की पांचवी बॉल पर ऋतुराज ने चौका जड़ा। 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 44 रन बिना किसी नुक्सान के।
चौथा ओवर: पारी का चौथा ओवर वरुण चक्रवर्ती ने डाला। वरुण की तीसरी बॉल पर डुप्लेसी ने चौका मारा। वही पांचवी बॉल पर डुप्लेसी ने सिक्स मारा। 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 37 रन ।
तीसरा ओवर: तीसरा ओवर सुनील नारायण ने डाला। ओवर की टीसी बॉल पर डुप्लेसी ने चौका मारा। 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 25 रन बिना किसी नुक्सान के ।

दूसरा ओवरः कमिंस की पहली ही गेंद पर डुप्लेसी ने लगाया चौका। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर ऋतुराज ने चौका लगाया। वहीं आखिरी बॉल पर ऋतुराज ने सिक्स मारा।
पहला ओवरः चेन्नई की तरफ से फाफ डुप्लेसी और ऋतुराज गायकवाड ओपनिंग करने उतरे। केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने पहला ओवर डाला। पहले ओवर में चेन्नई ने सिर्फ 4 रन बनाए।

आईपीएल के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रही है।
आईपीएल 2021 में बुधवार को टूर्नामेंट का 15वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो रहा है। अपने पिछले दो मुकाबले हार चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल के 15वें मुकाबले से वापसी करना चाहेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं और उनमें से दो में जीत हासिल की है जबकि कोलकाता को तीन में से एक ंही मैच में जीत मिली है। हालंाकि केकेआर ने इस सीजन की शुरूआत जीत के साथ की थी। इसके बाद के दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
आरसीबी से हारी थी पिछला मैच
इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली केकआर अपना पिछला मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी से हारी थी। इस मैच में आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स की जोड़ी ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता का बल्लेबाजी क्रम कुछ कमाल नहीं दिखा सका था। ऐसे में पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने मोर्गन की कप्तानी पर सवाल खड़े किए।
चेन्नई के सामने होगी ये चुनौती
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी का भी उम्दा प्रदर्शन किया था। हालांकि मध्य ओवरों चेन्नई को रन बनाने थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अंत के ओवरों में बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए अच्छे शॉट्स खेले और बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं आज के मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती कोलकाता के स्पिन आक्रमण का सामना करना होगी।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें –
चेन्नई सुपर किंग्सः
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीशन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, करण शर्मा, अंबाटी रायुडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिदी, सैम करेन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के. गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम. हरिशंकर रेड्डी, के. भगत वर्मा, सी. हरि निशांत, आर. साई किशोर और जेसन बेहेंड्रोफ।
कोलकाता नाइट राइडर्सः
शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरूण सीवी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लौकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिमव मावी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वाभव अरोड़ा, करूण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो