scriptIPL 2021: नीतीश राणा ने की तूफानी बल्लेबाजी, धवन के बाद ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी | IPL 2021:KKRvsSRH-Nitish Rana hits 12th IPL fifty off against SRH | Patrika News

IPL 2021: नीतीश राणा ने की तूफानी बल्लेबाजी, धवन के बाद ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 11, 2021 10:01:50 pm

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ी नीतीश राणा (nitish rana) ने सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad) के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड…!

nitish_rana.jpg

 

नई दिल्ली। IPL 2021 का दूसरा मुकाबला रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Kolkata Knight Riders vs sunrisers hyderabad ) के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराजनइर्स हैदराबाद को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया। केकेआर के 188 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 10 रन के स्कोर कप्तान डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा बैठी।

यह भी पढ़ें

IPL 2021- CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स को भारी पड़ी ये गलतियां, ये हैं दिल्ली की जीत के 5 कारण

हाईएस्ट रन बनाने के मामले दूसरे नंबर नीतीश राणा
कोलकाता की टीम की और नीतीश राणा (nitish rana) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसमें उन्होंने 9 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े। आईपीएल में अब तक तीन मैच खेल जा चुके हैं। इसमें एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 85 रन बनाए थे। उनके बाद नीतीश राणा ने हैदराबाद के खिलाफ 80 रन बनाए हैं। अब तक आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राणा दूसरे स्थान पर हैं।

केकेआर ( KKR ) की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें

IPL 2021: CSK vs DC-27 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ पृथ्वी ने पोंटिंग को किया गलत साबित

सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो