इस बीच, राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के बदले न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को लिया है। एंड्रयू टाय की जगह दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी रॉयल्स की टीम में जुड़ेंगे। पंजाब किंग्स ने रिले मेरेदिथ की जगह ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस को लिया है। इसके अलावा उन्होंने झाई रिचर्डसन के बदले लेग स्पिनर आदिल राशिद को लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के बदले न्यूजीलैंड के टिम साउदी को शामिल किया है।
यह खबर भी पढ़ें:—IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा-लगता है पुजारा अपना दिमाग और तकनीक खो चके हैं…
19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल का दूसरे हाफ
आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। सभी टीमों ने अपनी—अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कई टीमों तो प्रैक्टिस करने बाहर के वातारण में सेट होने के लिए पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं। दूसरे हाफ का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगेलूरु के बीच खेला जाएगा। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। इस चरण में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।