नई दिल्लीPublished: Aug 21, 2021 12:22:45 pm
Mahendra Yadav
IPL 2021: आईपीएल में विदेशी टीमों के बहुत से खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। वहीं आईपीएल 2021 के पहले चरण में खेल चुके कई खिलाड़ी दूसरे चरण में नजर नहीं आएंगे।
IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। इस बीच आईपीएल टीमों का यूएई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि दूसरे चरण के दौरान आईपीएल टीमों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने चोटिल खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों को टीम में जोड़ना शुरू कर दिया है। आईपीएल में विदेशी टीमों के बहुत से खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। वहीं आईपीएल 2021 के पहले चरण में खेल चुके कई खिलाड़ी दूसरे चरण में नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह नए खिलाड़ियों को लिया जा रहा है। पंजाब किंग्स के भी दो खिलाड़ी आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे। इसी वजह से टीम में एक नए खिलाड़ी को लिया गया है।