
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के अब तक 25 मैच खेले जा चुके हैं। सभी टीमें लगभग अपने आधे मैच खेल चुकी हैं। लेकिन कोरोना के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप के चलते आईपीएल के फ्रेंचाइजी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसका कारण कोरोना के बढ़ते खौफ के चलते आईपीएल छोडकऱ जा रहे हैं विदेशी खिलाड़ी। ऐसे में कुछ फ्रेंचाइजी खिलाडिय़ों को लोन पर लेने का विचार बना रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी छोड़ रहे हैं आईपीएल
भारत में बढ़ते कोरोना के मामले में और चोट के चलते कई विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट चुके हैं। इनमें ज्यादार खिलाड़ी ऑस्टे्रलिया और इंग्लैंड के हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन, जोस हेजलवुड जैसे खिलाड़ी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आईपीएल खेलने से मना कर चुके हैं। यहां तक हेजलवुड ने तो भारत आने से ही मना कर दिया था। वहीं दूसरी और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स चोट की वजह से आईपीएल 2021 से बाहर हो चुके हैं, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स को हुआ है।
रॉबिन उथप्पा को लोन पर ले सकती है राजस्थान रॉयल्स
खबर है कि राजस्थान के पास बतौर विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर और मुस्तफिजुर रहमान ही बचे हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स से रॉबिन उथप्पा को देने की मांग की है। टीम के ओपनर बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, ऐसे में उथप्पा टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। चेन्नई की और से उन्हें मौजूदा सीजन में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
राजस्थान की नजरें जेसन रॉय पर भी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्युसन को अपने साथ जोडऩा चाहती है। फग्र्युसन अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैं। उनका टी20 प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। इसके अलावा आरआर तेज गेंदबाज इशान पोरेन को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। वहीं जेसन रॉय जो अभी सनराइजर्स हैदराबाद के पास उन्हें भी अपनी टीम में शामिल करना चाहती है।
Updated on:
29 Apr 2021 09:43 pm
Published on:
29 Apr 2021 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
