script

IPL 2021, SRH vs DC Live Cricket Score: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को हराया

locationनई दिल्लीPublished: Apr 25, 2021 11:46:37 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

IPL 2021 Live Score, SRH vs DC Live Cricket Score Online: मैच की लास्ट बॉल पर भी सुचित ने सिंगल लेकर स्कोर बराबर किया। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया। इस सुपर ओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हरा दिया।

srh_vs_dc.png
सुपर ओवर दिल्ली: सुपर ओवर में दिल्ली की तरफ से बैटिंग करने कप्तान ऋषभ पंत और शिखर धवन आए। वहीँ हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने ओवर किया। पहली बॉल पर पंत ने सिंगल रन लिया। दूसरी बॉल पर धवन ने लेग बाय का एक रन लिया। तीसरी बॉल पर पंत ने चौका लगाया। चौथी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। पांची बॉल पर पंत के लिए LBW की अपील की गयी और डीआरएस लिया गया,ल लेकिन वे नॉट आउट दिए गए। इस दौरान पंत ने एक रन ले लिया था। लास्ट बॉल पर रन लेकर दिल्ली ने मैच जीत लिया।
सुपर ओवर हैदराबाद: सुपर ओवर में डेविड वार्नर और विलियमसन ने हैदराबाद की तरफ से बैटिंग की। वही दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने सुपर ओवर डाला। पहली बॉल डॉट गई। दूसरी बॉल पर वार्नर ने सिंगल रन लिया। तीसरी बॉल पर विलियमसन ने चौका लगाया। चौथी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। पांचवी बॉल पर सिंगल लिया और लास्ट बॉल पर 2 रन लिए लेकिन 1 रन शॉर्ट होने की वजह से हैदराबाद सुपर ओवर में 7 रन बना पाई।
20वां ओवर: पारी का अंतिम ओवर रबाडा ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर विलियमसन ने चौका लगाया। दूसरी बॉल पर सिंगल लिया। तीसरी बॉल पर सुचित ने सिक्स लगाया। चौथी बॉल पर सिंगल लिया। पांचवी बॉल पर विलियमसन ने भी सिंगल लिया। लास्ट बॉल पर भी सुचित ने सिंगल लेकर स्कोर बराबर किया। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया।
19वां ओवर: पारी का 19वां ओवर आवेश खान ने डाला। ओवर की पहली ही बॉल आवेश ने वाइड कर हैदराबाद को एक एक्स्ट्रा रन दिया। ओवर की दूसरी बॉल पर विजय शंकर ने 2 रन लिए। तीसरी बॉल पर आवेश आउट हो गए। उनके बाद सुचित बैटिंग करने आए और आते ही चौका मारा। पांचवी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। लास्ट बॉल पर सुचित ने सिक्स लगाया। 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन
18वां ओवर: पारी का 18वां ओवर अमित मिश्रा ने डाला। ओवर की पहली ही बॉल पर विलियमसन ने चौका लगाया। इसके बाद दूसरी और तीसरी बॉल पर सिंगल रन लिए। चौथी बॉल पर २ रन मिले। पांचवी बॉल पर विलियमसन ने एक रन लिया। लास्ट बॉल पर विजय शंकर ने 2 रन लिए। 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन
17वां ओवर: पारी का 17वां ओवर अक्षर पटेल ने डाला। ओवर की पहली ही बॉल पर अभिषेक LBW होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद राशिद खान बैटिंग करने आए और आते ही LBW होकर बिना खाता खोले लौट गए। इसके बाद विजय शंकर बैटिंग करने आए। इस ओवर में सिर्फ 4 रन मिले और 2 विकेट गिरे। 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन
16वां ओवर: पारी का 16वां ओवर आवेश खान ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर एक रन मिला और दूसरी बॉल पर डॉट गई। तीसरी, चौथी और पांचवी बॉल पर एक-एक रन मिले। लास्ट बॉल पर विलियमसन ने 2 रन लेते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन
15वां ओवर: पारी का 15वां ओवर अमित मिश्रा ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर केदार जाधव आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक बैटिंग करने आए। तीसरी बॉल पर सिंगल लेते हुए अभिषेक ने अपना खाता खोला। चौथी बॉल पर विलियमसन ने 2 रन लिए। पांचवी बॉल परएक रन मिला। लास्ट बॉल पर चौका २ रन मिले। 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन
14वां ओवर: पारी का 14वां ओवर रबाडा ने डाला। ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर सिंगल-सिंगल रन मिले। तीसरी बॉल पर विलियमसन ने 2 रन लिए। चौथी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। पांचवी बॉल बाउंसर गई। लास्ट बॉल पर विलियमसन ने चौका लगाया। विलियमसन अपने अर्धशतक के करीब हैं। उन्होंने 44 रन बना लिए हैं। 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन
13वां ओवर: पारी का 13वां ओवर अक्षर पटेल ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर जाधव ने चौका लगाया। इस ओवर में सिंगल ज्यादा मिले। 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 96 रन
12वां ओवर: पारी का 12वां ओवर आवेश खान ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर विराट सिंह कैच आउट हो गए। इसके बाद केदार जाधव बैटिंग करने आए। इस ओवर में आवेश खान ने 4 रन दिए और एक विकेट लिया। 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन
11वां ओवर: पारी का 11वां ओवर अक्षर पटेल ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर विलियमसन ने 2 रन लिए। तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं मिला और चौथी बॉल पर एक रन मिला। पांचवी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। छठीं बॉल पर एक रन मिला। 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन
10वां ओवर: पारी का 10वां ओवर अश्विन ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर विराट सिंह ने एक रन लिया। दूसरी बॉल पर विलियमसन ने भी सिंगल रन लिया। तीसरी बॉल पर फिर से विराट ने एक रन लिया। चौथी बॉल पर विलियमसन ने चौका लगाया। पांचवी बॉल पर एक रन मिला। छठीं बॉल पर कोई रन नहीं मिला। 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन
9वां ओवर: पारी का 9वां ओवर मिश्रा ने डाला। ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। तीसरी बॉल पर विलियमसन ने चौका लगाया। चौथी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। चौथी बॉल पर भी विलियमसन ने चौका जड़ा। पांचवी और छठीं बॉल पर कोई रन नहीं मिला। 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन
आठवां ओवर: पारी का आठवां ओवर अश्विन ने डाला। ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। तीसरी बॉल पर विराट ने सिंगल रन लिया। चौथी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। पांचवी बॉल पर विलियमसन ने एक रन लिया। तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। लास्ट बॉल पर कोई रन नहीं मिला। 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन
सातवां ओवर: पारी का सातवां ओवर अमित मिश्रा ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर 2 रन मिले। दूसरी बॉल पर विलियमसन को स्टंप आउट की अपील की गयी, लेकिन उन्हें नॉट आउट दिया गया। तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। चौथी बॉल पर विलियमसन ने 2 रन लिए। पांचवी बॉल पर सिंगल रन मिला। लास्ट बॉल पर भी सिंगल मिला 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन
छठा ओवर: पारी का छठा ओवर आवेश खान ने डाला। ओवर की पहली ही बॉल पर विलियमसन ने चौका लगाया। वहीँ तीसरी बॉल पर बेयरस्टो ने सिक्स लगाया। हालाँकि अगली ही गेंद पर शिखर धवन ने बेयरस्टो का कैच पकड़ लिया। इसके बाद विराट सिंह बैटिंग करने आए। 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन
पांचवा ओवर: पारी का पांचवा ओवर अक्षर पटेल ने डाला। ओवर की पहली और दूसरी बॉल डॉट गई। तीसरी बॉल पर सिंगल मिला। वहीँ चौथी बॉल पर जॉनी बेयरस्टो ने चौका मारा। अगली ही बॉल पर उन्होंने सिक्स लगाया। लास्ट बॉल पर कोई रन नहीं मिला। 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन
चौथा ओवर: पारी का चौथा ओवर रविचंद्रन अश्विन ने डाला और दूसरी ही बॉल पर कप्तान डेविड वार्नर आउट हो गए। इसके बाद केन विलियमसन बैटिंग आए। इस ओवर की पहली बॉल पर सिक्स लगा और तीसरी बॉल पर चौका। 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन
तीसरा ओवर: पारी का तीसरा मार्कस स्टोइनिस ने डाला। इस ओवर में बेयरस्टो ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। इस ओवर में एक चौका और एक सिक्स लगा।

दूसरा ओवर: पारी का दूसरा ओवर रविचंद्रन अश्विन ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर पंत ने जॉनी बेयरस्टो के कैच आउट की अपील की लेकिन डीआरएस में वे नॉट आउट दिए गए। इस ओवर में पांचवी बॉल पर बेयरस्टो ने चौका मारा। 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 10 रन बिना किसी नुक्सान के।
पहला ओवर: हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने मैदान पर आए। पारी का पहला ओवर कगिसो रबाडा ने किया। इस ओवर में हैदराबाद ने 5 रन बनाये।

0000000000000000000000000000000000000
20वां ओवर: पारी का 20वां ओवर खलील अहमद ने डाला। ओवर की पहली तीन गेंदों पर सिंगल-सिंगल रन मिले। चौथी बॉल पर स्मिथ ने चौका मारा और पांचवी बॉल पर सिक्स लगाया। लास्ट बॉल पर सिंगल रन लिया। दिल्ली का स्कोर 20 ओवर के बाद 159 रन 4 विकेट के नुकसान पर। हैदराबाद जीतने के लिए 160 रन बनाने होंगे।
19वां ओवर: पारी का 19वां ओवर सिद्धार्थ कौल ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर कोई रन नहीं मिला। दूसरी बॉल पर पंत बॉउंड्री पर कैच आउट हो गए। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर बैटिंग करने आए। ओवर की लास्ट बॉल पर हेटमायर भी कैच आउट हो गए। इस ओवर में कौल ने मात्र ३ रन देकर २ विकेट लिए। दिल्ली का स्कोर 19 ओवर के बाद 145 रन 4 विकेट के नुकसान पर
18वां ओवर: पारी का 18वां ओवर खलील अहमद ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर सिंगल रन मिला। दूसरी बॉल डॉट गयी। ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ ने चौका लगाया। चौथी बॉल पर सिंगल ,मिला। पांचवी बॉल पर पंत ने चौका मारा। छठी बॉल पर सिंगल रन मिला। दिल्ली का स्कोर 18 ओवर के बाद 142 रन 2 विकेट के नुकसान पर
17वां ओवर: पारी का 17वां ओवर विजय शंकर ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर स्मिथ कैच आउट होते हुए बचे। ओवर की पहली तीन गेंदों पर दिल्ली को सिंगल-सिंगल रन मिले। चौथी बॉल डॉट गई। पांचवी बॉल पर पंत ने सिंगल रन लिया। छठी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। दिल्ली का स्कोर 17 ओवर के बाद 131 रन 2 विकेट के नुकसान पर
16वां ओवर: पारी का 16वां ओवर राशिद खान ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर पंत को जीवनदान मिला। वे कैच आउट होते हुए बचे और उस बॉल पर चौका लगा। चौथी बॉल पर भी पंत ने चौका मारा। पांचवी और छठी बॉल पर सिंगल-सिंगल रन मिले। दिल्ली का स्कोर 16 ओवर के बाद 127 रन 2 विकेट के नुकसान पर
15वां ओवर: पारी का 15वां ओवर सिद्धार्थ कौल ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर पंत ने सिक्स लगाया । तीसरी बॉल 2 रन मिले। चौथी बॉल पर भी पंत ने 2 रन लिए। पांचवी बॉल पर पंत ने सिंगल रन लिया। छठी बॉल पर स्मिथ ने भी सिंगल लिया। दिल्ली का स्कोर 15 ओवर के बाद 116 रन 2 विकेट के नुकसान पर
14वां ओवर: पारी का 14वां ओवर राशिद खान ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर सिंगल रन मिला। तीसरी बॉल 2 रन मिले। चौथी बॉल पर सिंगल रन मिला। पांचवी बॉल पर पंत ने चौका मारा। 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 104 रन 2 विकेट के नुकसान पर
13वां ओवर: पारी का 13वां ओवर विजय शंकर ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर सिंगल रन मिला। दूसरी बॉल डॉट गयी। तीसरी और चौथी बॉल पर भी सिंगल-सिंगल रन मिले। पांचवी बॉल को अंपायर ने नो बॉल दिया और दिल्ली को फ्री हिट मिला। फ्री हिट पर स्मिथ ने चौका जड़ा। छठी बॉल पर सिंगल मिला। इस 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 96 रन 2 विकेट के नुकसान पर
12वां ओवर: पारी का 12वां ओवर जगदीश सुचित ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर पृथ्वी शॉ रन आउट हो गए। इसके बाद स्टीवन स्मिथ बैटिंग करने आए। इस 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 86 रन 2 विकेट के नुकसान पर
11वां ओवर : पारी का 11वां ओवर राशिद खान ने डाला। ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने शिखर धवन का विकेट लिया। इसके बाद कप्तान पंत बैटिंग करने आए। 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 83 रन
10वां ओवर: पारी का 10वां ओवर जगदीश सुचित ने डाला। ओवर की पहली बॉल पर धवन ने कोई रन नहीं लियाा इसके बाद दूसरी और तीसरी बॉल पर सिंगल-सिंगल रन मिले। वहीं ओवर की आखरी बॉल पर पृथ्वी ने सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 35 गेंदों में 50 रन बनाए। 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 80 रन बिना किसी नुक्सान के
9वां ओवर: पारी का 9वां ओवर राशिद खान ने डाला। ओवर की पहली तीन गेंदों पर दिल्ली को सिंगल -सिंगल रन मिले । चौथी बॉल पृथ्वी ने दो रन लिए । पांचवी बॉल पर पृथ्वी ने चौका मारा। छठी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 76 रन बिना किसी नुक्सान के
आठवां ओवर: पारी का आठवां ओवर जगदीश सुचित ने डाला। ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर सिंगल-सिंगल रन मिले । तीसरी और चौथी बॉल धवन ने दो चौके मारे। पांचवी बॉल पर कोई रन नहीं मिला । छठी बॉल पर सिंगल रन मिला। 8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 67 रन बिना किसी नुक्सान के
सातवां ओवर: पारी का सातवां ओवर ने विजय शंकर ने डाला। ओवर की पहली, दूसरी बॉल पर पृथ्वी कोई रन नहीं ले पाए। तीसरी बॉल शंकर ने वाइड डाली। चौथी बॉल पर शॉ ने सिंगल लिया। पांचवी बॉल पर धवन ने ३ रन लिए। छठी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 56 रन बिना किसी नुक्सान के
छठा ओवर: पारी का छठा ओवर स्पिनर जगदीश सुचित ने किया । ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर सिंगल-सिंगल रन मिला। तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। इस ओवर में सुचित ने सिर्फ 3 रन दिए। 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 51 रन बिना किसी नुक्सान के
पांचवा ओवर: पारी का पांचवा ओवर सिद्धार्थ कॉल ने किया । ओवर की पहली चार गेंदों पर सिंगल-सिंगल रन मिले। पांचवी बॉल पर पृथ्वी ने चौका लगाया। छठी बॉल पर पृथ्वी ने सिंगल लिया। 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 48 रन बिना किसी नुक्सान के
चौथा ओवर: पारी का तीसरा ओवर खलील अहमद ने किया । ओवर की पहली बॉल पर धवन ने सिंगल रन लिया। दूसरी बॉल पर पृथ्वी ने 2 रन लिए। तीसरी बॉल पर सिंगल। चौथी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। पांचवी बॉल पर धवन ने सिंगल लिया। छठी बॉल पर पृथ्वी ने भी सिंगल लिया। 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 39 रन बिना किसी नुक्सान के
तीसरा ओवर: पारी का तीसरा ओवर सिद्धार्थ कौल ने डाला। ओवर की पहली बॉल डॉट गयी। दूसरी बॉल पर सिंगल लिया। तीसरी, चौथी और पांचवी बॉल पर कोई रन नहीं मिला। वहीँ छठी बॉल पृथ्वी ने सिक्स लगाया 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 33 रन बिना किसी नुक्सान के
दूसरा ओवर: पारी का दूसरा ओवर अभिषेक ने डाला। ओवर की तीसरी बॉल पर शिखर धवन ने चौका मारा। चौथी बॉल पर सिंगल लिया। वहीँ ओवर की पांचवी बॉल और छठी बॉल पर पृथ्वी ने दो चौके जड़े। 2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 26 रन बिना किसी नुक्सान के
पहला ओवर: दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनिंग करने के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन मैदान पर आए। वहीँ सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पहला ओवर खलील अहमद ने ने डाला। पृथ्वी शॉ ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके मारे। बाकि की तीन बॉल डॉट गई।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता। टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वही सनराइजर्स हैदराबाद पहले बॉलिंग करेगी।

0000000000000000000000000000000000000000

आईपीएल के 14वें सीजन में 20वां मैंच रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है। दिल्ली की टीम पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो मैच जीत चुकी है। वहीं हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में पंजाब को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स के इस सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक हुए मुकाबलों में डीसी ने हरफनमौला प्रदर्शन किया है। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर है और ऑरेंज कैप की दौड़ में उनकी बल्लेबाजी ठोस नजर आई। वहीं बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।
दिल्ली की गेंदबाजी भी मजबूत
वहीं दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो कगिसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी से उनकी गेंदबाजी भी अच्छी रही है। हालांकि मध्य प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान टीम के टॉप विकेटटेकर गेंदबाज हैं। इस सीजन में उनके आठ विकेट हैं। दिल्ली की टीम में लेग स्पिनर अमित मिश्रा की भी वापसी हुई है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट लिए थे। चोट के बाद वापसी कर रहे मिश्रा अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए।
यह भी जानें –IPL 2021 Points Table

यह भी जानें –IPL 2021 Purple Cap Holders List

यह भी जानें –IPL 2021 Orange Cap Holders List

हैदराबाद को बनाना होगा बड़ा स्कोर
वहीं हैदराबाद हालांकि अपने मध्यक्रम की विफलता के कारण तीन हार के साथ शुरूआत करने के बाद पिछले मैच में जीत दर्ज की, जिसमें केन विलियमसन की वापसी हुई। स्पिन के अनुकूल चेन्नई के विकेट पर और मिश्रा और अश्विन की पसंद के विपरीत उनकी बल्लेबाजी में अहम भूमिका होगी। ऐसे में इस मैच में हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाना होगा। इसके लिए टीम के किसी बल्लेबाज को अंत तक टिकना होगा।
टीमें संभावित-
सनराइजर्स हैदराबादः
डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल कौथकर , विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जे सुचित।
दिल्ली कैपिटल्सः
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरन हेटमायर, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, उमेश यादव, टॉम कुरन, अवेश खान, ललित यादव, प्रवीण दुबे, रिपाल पटेल, लुकमान हुसैन मेरलावाला, एम सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), आदित्य तारे (विकेटकीपर)

ट्रेंडिंग वीडियो