scriptIPL 2021: इन पांच बल्लेबाजों में होगी ऑरेंज कैप को लेकर जंग | IPL 2021: These five batsmen will be fighting over the orange cap | Patrika News

IPL 2021: इन पांच बल्लेबाजों में होगी ऑरेंज कैप को लेकर जंग

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2021 08:08:42 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

आईपीएल के हर सीजन में जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाता है उसको ऑरेंज कैप पहनने का मौका मिलता है। आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप के लिए किन किन खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है।

orange cap

orange cap

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का आज से आगाज होने जा रहा है। हर साल की तरह यह सीजन भी काफी काफी रोमांचक होने वाला है। छोटे फॉर्मेट वाले इस खेल में हर खिलाड़ी कम समय में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता है। आईपीएल के हर सीजन में जो बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं और सबसे ज्यादा रन बनाता है उसको ऑरेंज कैप पहनने का मौका मिलता है। वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती है। आइए जानते है आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप के लिए किन किन खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है।

विराट कोहली
टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए है। आईपीएल 14वें सीजन में विराट कोहली बड़ी उम्मीदें है और माना जा रहा है कि एक सीजन मे कोहली 700 रन बना सकते है। इस प्रकार से ऑरेंज कैप को लेकर जंग उनका नाम सबसे पहले आता है।

यह भी पढ़े :— IPL 2021 : सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, क्रिस मॉरिस ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

केएल राहुल
इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का नाम भी शामिल है। राहुल ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। आंकड़ों की बात करें तो राहुल पिछले तीन सीजन से 500 से ज्यादा रन बना रहे हैं। इसमें दो बार वह 600 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे। आईपीएल 2018, 2019 और 2020 में राहुल ने क्रमश: 659, 593 और 670 रन बनाए हैं।

डेविड वॉर्नर
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने में डेविड वॉर्नर ने इतिहास रचते हुए अब तक सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके है। उन्होंने पिछले साल 548 रन बनाए थे। पिछले छह सीजन से डेविड लगातार 500 से ज्यादा रन बना रहे हैं। वह तीन बार 600 से ज्यादा और एक बार 800 से ज्यादा रन बनाने में सफल हो चुके है।

ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान ऋषभ पंत भी अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। ऋषभ पंत भी आईपीएल 2021 की ऑरेंज कैप जीतने की रेस में शामिल हैं। आईपीएल 2018 और 2019 में पंत के बल्ले से क्रमश: 684 और 488 रन बनाए है।
इस सीजन में भी राहुल ऑरेंज कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं।

सूर्यकुमार यादव
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते है तो गेंदबाजों की हालत खराब कर देते है। सूर्यकुमार ने आईपीएल के पिछले सीजन में 480 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2019 और 2018 में 424 और 512 रन निकले थे। माना जा रहा है कि इस सीजन में एक बार फिर धमाल कर सकते है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो