scriptIPL 2021: आज के मैच में कोहली के नाम हो सकता है यह बड़ा रिकॉर्ड | IPL 2021-Virat kohli 66 Runs away to score 10000 runs in T20 | Patrika News

IPL 2021: आज के मैच में कोहली के नाम हो सकता है यह बड़ा रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2021 05:20:17 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

IPL 2021: आज के मैच में विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है। वहीं विराट कोहली आरसीबी के कप्तान के रूप में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं।

virat_kohli_2.png

IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। धोनी और कोहली की टीमों के बीच यह मुकाबला शारजहा के मैदान पर खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने पिछले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। वहीं महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं आज के मैच में विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है। वहीं विराट कोहली आरसीबी के कप्तान के रूप में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं। हाल ही कोहली ने ऐलान किया कि वह अगले सीजन में आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे।

रिकॉर्ड के करीब हैं कोहली
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा पूरा करने के करीब हैं। कोहली को यह रिकॉर्ड बनाने के लिण् मात्र 66 रनों की जरूरत है। कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग क्रिकेट मिलाकर 2007 से 2021 के बीच 312 मैचों में 9934 रन बनाए हैं। अगर आज के मैच में कोहली 66 रन बना लेते हैं तो वह टी20 में 10 हजार बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा वह ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: अर्शदीप ने आईपीएल में अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले तीसरे बॉलर बने

virat_kohli.png

इन बल्लेबाजों ने बनाए टी20 में 10 हजार रन
टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा पूरे करने में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल नंबर पर हैं। क्रिस गेल ने वर्ष 2005 से 2021 के बीच 446 टी20 मैचों में 14261 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पा कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने टी20 में 11174 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर शोएब मलिक हैं। मलिक ने 10808 रन बनाए हैं। इस लिस्अ में चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं। वार्नर ने 10017 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: शिखर धवन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कोहली और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

टी20 में विराट ने जड़े 28 अर्धशतक
विराट कोहली की टीम आरसीबी को दूसरे चरण के पहले मुकाबले मेंं हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आज के मैच में टीम चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो वह टॉप पर बन हुए हैं। कोहली ने वर्ष 2010 से 2021 के बीच 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक 3159 बनाए हैं। 3 हजार का आंकड़ा पार करने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। विराट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 अर्धशतक जड़े हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो