scriptIPL 2021: Yuzvendra Chahal Plays 100th Match for RCB | IPL 2021 : RCB की और से युजवेंद्र ने खेले 100 मैच, लिखा इमोशनल मैसेज, याद किए वो 3 साल | Patrika News

IPL 2021 : RCB की और से युजवेंद्र ने खेले 100 मैच, लिखा इमोशनल मैसेज, याद किए वो 3 साल

Published: Apr 15, 2021 12:10:25 am

आरसीबी (RCB) के ओर से 100 मैच खेलने के बाद युजवेंद्र चहल को याद आए वो 3 साल जब उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौमा मिला था.....

yuzvendra_chahal.jpg

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु (RCB) के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने फ्रेंचाइजी के लिए 100 मैच पूरे कर लिए हैं। वह आरसीबी के लिए 100 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.