ऐसे में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसको लेकर अपनी राय दी है। गांगुली का कहना है कि मुझे नहीं पता इस वक़्त विराट के दिमाग में क्या चल रहा है। लेकिन दोनों महान खिलाड़ी हैं और जानते हैं और वे जल्द वापसी करेंगे।
गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा, ''दोनों महान खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि जल्द ही फॉर्म में वापस आ जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि उनके बल्ले से जल्द ही रन बनने शुरू हो जाएंगे। मुझे नहीं पता कि विराट कोहली के दिमाग में क्या चल रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वह फॉर्म फिर से हासिल करेंगे और कुछ अच्छे रन बनाएंगे। वह एक महान खिलाड़ी है।"
बता दें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए खेलते हुए कोहली ने इस सीजन में अबतक खेले गए 9 मैचों में 16 की औसत से मात्र 128 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। कभी आईपीएल के एक सीजन में 4-4 शतक लगाने वाले कोहली आज एक-एक रन को मुहताज हैं। कोहली इस सीजन में दो बार डक पर आउट भी हुए हैं।
वहीं रोहित शर्मा की बात की जाये तो उनका हाल भी कोहली जैसा ही है। शर्मा पिछले कई आईपीएल सीजन में ज्यादा कुछ कमाल दिखा नहीं पाये हैं। लेकिन इस साल उनका बुरा हाल है। शर्मा ने आठ मैचों में मात्र 153 रनों का योगदान दिया है। इस दौरान उनका औसत मात्र 19.13 का रहा है। शर्मा के बल्ले से भी अबतक एक भी अर्धशतक नहीं आया है।
इस आईपीएल में 3-4 टीमों के बीच कड़ा कंपटीशन देखने को मिल रहा है। दादा ने इस बात का जिक्र करते हुए मीडिया से कहा, "मैं आईपीएल देख रहा हूं और यह बहुत दिलचस्प है। कोई भी टीम जीत सकती है और हर कोई अच्छा खेल रहा है। दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छा कर रही हैं।"