चेन्नई को पहली जीत की तलाश
चार बार की चैपिंयन चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में पहली जीत की तलाश है। चेन्नई में अब तक दो मुकाबले खेले है, लेकिन दोनों में ही हार का मुंह देखना पड़ा। आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकात ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच लखनउ के खिलाफ खेला गया। यह मैच भी चेन्नई 6 विकेट से हार गई है।
IPL 2022 : चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच हमेशा से ही रोमांच से भरपूर रहा है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा हाई स्कोरिंग दोनों टीमों के मैच में देखने केा मिलते है। दोनों टीमों में विस्फोटक बल्लेबाज है।
IPL 2022 : पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
चेन्नई का पलड़ा भारी
आईपीएल के 14 सीजन में अबतक दोनों टीमों का 26 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें पंजाब किंग्स के ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स भारी पड़ता नजर आ रहा है। जिसमें से 16 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है, जबकि 10 मैचों में पंजाब किंग्स को सफलता प्राप्त हुई है।
संभावित एकादश
चेन्नई सुपरकिंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।