scriptआखिरी IPL मुक़ाबले में धोनी ने भविष्य को लेकर किया बड़ा खुलासा, अगले सीजन को लेकर कही ये बड़ी बात | IPL 2022 CSK vs RR mahendra singh dhoni will play in future | Patrika News

आखिरी IPL मुक़ाबले में धोनी ने भविष्य को लेकर किया बड़ा खुलासा, अगले सीजन को लेकर कही ये बड़ी बात

locationनई दिल्लीPublished: May 20, 2022 07:29:23 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

IPL 2022: चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुलासा किया है कि वे अगले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। धोनी ने कहा, ‘मुझे बहुत प्यार मिला है। यह सभी के लिए धन्यवाद कहने जैसा होगा। वह मेरा आखिरी साल होगा या नहीं, यह तय करना जल्दबाजी होगी। ‘

dhoni.png

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

IPL 2022 MS DHONI statement: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वे सीजन का 68वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा खुसाला किया है।

इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान धोनी से पूछा गया कि क्या उन्हें हम आखिरी बार देख रहे हैं या आगे भी खेलेंगे। इसपर धोनी ने कहा, “डेफिनेटली, चेन्नई के फैंस को बिना धन्यवाद दिये छोड़ना सही नहीं होगा। अगले साल चीज़ें थोड़ा ठीक हो जायेंगे और हम अलग-अलग मैदानों में क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में सब को धन्यवाद कहने का मौका मिलेगा। सीएसके के प्रशंसकों के लिए यह अच्छा नहीं होगा कि मैं चेपॉक में न खेलूं।“
धोनी ने कहा, ‘मुझे बहुत प्यार मिला है। यह सभी के लिए धन्यवाद कहने जैसा होगा। वह मेरा आखिरी साल होगा या नहीं, यह तय करना जल्दबाजी होगी। आप जानते हैं कि हम वास्तव में दो साल के बारे में भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से मैं अगले साल मजबूत वापसी के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।’
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया है। चेन्नई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने शिवम दुबे की जगह अंबाती रायुडू को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। संजू सैमसन ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उन्होंने जिमी नीशम की जगह शिमरोन हेटमायर को जगह दी है।
टॉस जीतने के बाद एमएस धोनी ने कहा कि मैं अपने बल्लेबाजों को ऐसा मंच देना चाहता हूं, जहां से वह बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी कर सकें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो