आईपीएल

RCB के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, यह ऑलराउंडर IPL से हुआ बाहर

IPL 2022: ऑलराउंडर खिलाड़ी डेरिल मिचेल बायो-बबल छोड़ अपने देश वापस लौट गए हैं। अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के चलते उन्होंने खुद को राजस्थान के बायो-बबल से अलग किया।

नई दिल्लीMay 27, 2022 / 01:02 pm

Siddharth Rai

राजस्थान रॉयल्स

IPL 2022 RCB vs RR, Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वे सीजन का तीसरा प्लेऑफ मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस दूसरे क्वालीफायर मुक़ाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है ।
टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेरिल मिचेल बायो-बबल छोड़ अपने देश वापस लौट गए हैं। अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के चलते उन्होंने खुद को राजस्थान के बायो-बबल से अलग किया ।

दरअसल न्यूजीलैंड 2 जून से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है। यह सीरीज ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऐसे में मिचेल बचे हुए आईपीएल मैचों में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा नहीं रहेंगे ।
वैसे रॉयल्स ने मिचेल को इस सीजन में ज्यादा मौका नहीं दिये। मिचेल को सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला। इन 2 मैचों में उन्होंने 33 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर भी किए, जिनमें उन्होंने 27 रन खर्च किए।
मिचेल के जाने का वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में राजस्थान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा मिचेल को धन्यवाद कहते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान संगकारा ने कहा, ‘डेरिल शुरू से ही हमारे साथ रहे हैं। वह इस ग्रुप का एक असाधारण हिस्सा रहे हैं।एनर्जी की बात हो, मदद करना हो, सपोर्ट करना हो, फील्डिंग करना हो, कई तरह से वह हमारे लिए बेहद खास रहे हैं। हमारे साथ जुड़ने के लिए हम उनके आभारी हैं।’

Home / IPL / RCB के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, यह ऑलराउंडर IPL से हुआ बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.