IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का यह 41वां मुक़ाबला है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह एक बार फिर से वह जीत की पटरी पर लौटकर प्ले ऑफ के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करें।
नई दिल्ली
Updated: April 28, 2022 11:14:23 pm
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स )
दिल्ली ने कोलकाता को 5 विकेट से हारा ददिया है। 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और रोवमैन पॉवेल की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से दिल्ली ने यह स्कोर 19 ओवर में हासिल कर लिया।
दिल्ली का एक और विकेट गिरा। अक्षर पटेल रनआउट हो गए हैं। अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी कारते हुए 17 गेंद पर 25 रन बनाए। दिल्ली को जीत के लिए 30 गेंद पर 34 रन चाहिए।
डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद दिल्ली की परी अचानक लड़खड़ा गई है। टीम को जीत के लिए 36 गेंद पर 48 रनों की जरूरत है। क्रीज़ पर रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कोलकाता के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में ललित यादव को आउट करते ही नरेन ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। वे ऐसा करने वाले तीसरे विदेशी और 9वे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो और लासिथ मलिंगा यह कीर्तिमान छू चुके हैं। वहीं इस सूची इनके अलावा अमित मिश्रा, पीयूष चावला, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह का नाम शामिल हैं।
डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को वापसी कराई। लेकिन उमेश यादव की गेंद पर वे सुनील नरेन को फाइन लेग पर कैच थमा बैठे। वॉर्नर ने 26 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। उन्होंने ललित यादव के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े।
दिल्ली ने 4 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर डेविड वॉर्नर और ललित बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दिल्ली को एक के बाद एक दो झटके लग गए हैं। अच्छी लय में दिख रहे मिशेल मार्श राणा की गेंद पर वेंकटेश अय्यर को कैच दे बैठे। दिल्ली ने 2 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं।
दिल्ली की शुरुआत खराब रही। पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ उमेश यादव की गेंद पर उन्हीं को कैथ दे बैठे।
मुस्तफिजुर रहमान ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालते हुए 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कोलकाता ने दिल्ली को 147 रनों का लक्ष्य दिया है।
नितीश राणा का शानदार अर्धशतक। मुश्किल वक़्त पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर 54 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 4 सिक्स और 3 चौके लगाए।
कुलदीप यदाव म्गेने एक ही ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसल को चलता किया। KKR ने 1213.4 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं।
KKR ने 12 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर कप्तान श्रेयस अय्यर (39) और नितीश राणा (13) रन बनाकर खेल रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अबतक एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और बाबा इंद्रजीत पवेलियन लौट चुके हैं। KKR ने 9 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ने दिया। अक्षर ने वेंकटेश अय्यर को चेतान सकरिया के हाथों फाइन लेग पर कैच आउट कराया। वेंकटेश अय्यर ने 12 गेंद पर मात्र 6 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स की धीमी शुरुआत। पहले चार ओवर के बाद एक विकेट ने नुकसान पर बनाए 21 रन। क्रीज़ पर वेंकटेश अय्यर (9) और श्रेयस अय्यर (7) रन बनाकर खेल रहे हैं।
चेतन साकरिया ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार इनस्विंग डालते हुए कोलकाता के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच को क्लीन बोल्ड कर दिया। एरोन फिंच ने 7 गेंद पर 3 रन बनाए।
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव।
एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, टिम साउदी, उमेश यादव, हर्षित राणा।
दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं। कोलकाता ने एक बदलाव करते हुए फिंच, हिमांशु राणा और इंद्रजीत को टीम में शामिल किया है। वहीं दिल्ली ने दो बदलाव किए हैं खालील अहमद और सरफराज अहमद की जगह मिचेल मार्श और चेतन सकरिया को मौका दिया है। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। क्योंकि जो भी इस मैच में हारेगा उसका प्लेऑफ का सफर और भी कठिन हो जाएगा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें