इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को जल्द झटका देकर दिल्ली ने दवाब बनाया। दिल्ली समय-समय पर विकेट गिराती गई और पंजाब के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज़ पर टिकान नहीं दिया। पंजाब ने पावरप्ले में 4 विकेट खोये। हालांकि पंचवे विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने 31 रनों की साझेदारी की और पंजाब को एक अच्छा स्कोर देने की कोशिश की.
लेकिन जितेश के आउट होते ही एक बार फिर विकेटों की जड़ी लग गई। दिल्ली के लिए खालील, कुलदीप और अक्षर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पंजाब को 20 ओवर में 115 रन पर ढेर कर दिया।
दिल्ली कैपिटल्स टीम : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद। पंजाब किंग्स टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।