शुभमन गिल का धमाल
गुजरात का पहला विकेट 2 रन के टीम स्कोर पर गिरा। मैथ्यू वेड सिर्फ एक रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद विजय शंकर 20 गेंद खेलकर 13 रन जोड़े। हार्दिक पंड्या 31 रन बनाकर आउट हो गए। पारी के 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर हार्दिक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन रॉवमैन पॉवेल ने शानदार कैच लपक लिया। पारी के 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल ने पुल शॉट खेला। लेकिन अक्षर पटेल ने शानदार कैच लपका। शुभमन ने 46 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके बाद राहुल तेवतिया 14 रन बनाकर आउट हो गए।
दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी संतुलित
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत है और गेंदबाजी इकाई भी संतुलित है। उसके पास किसी भी टीम को हराने के लिए सभी जरूरी साधन हैं। उसने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श तथा साउथ अफ्रीका के एंगिदी और एनरिच नॉर्त्जे के बिना मुंबई पर जीत दर्ज की थी।
IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
गुजरात में गेंदबाजी थोड़ी कमजोर
गुजरात की बल्लेबाजी उसकी गेंदबाजी की तुलना में थोड़ी कमजोर दिख रही है। टीम को शुभमन गिल और मैथ्यू वेड से एक मजबूत शुरूआत की उम्मीद रहेगी। अगर टीम में कोई बदलाव होता है तो विजय शंकर को बाहर बैठना पड़ सकता है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्युसन दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होंगे।
IPL 2022: गुजरात टाइटन्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, लुंगी एंगिदी। गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन।