IPL 2022 Final: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
नई दिल्ली
Updated: May 29, 2022 11:46:36 pm
IPL Final 2022 RR vs GT
गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात के सामने जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में अपना पहला सीजन खेलते हुए ही खिताब अपने नाम कर लिया है।
यूज़वेंद्र चहल ने पारी के 14 ओवर में हार्दिक पांड्या का विकेट निकालकर मैच रोमांचक बना दिया है। गुजरात ने 14 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय शुभ्मन गिल 31 और डेविड मिलर 3 रन बनाकर मौजूद है, गुजरात को अभी 36 गेंदों में 42 रनों की आवश्यकता11:19 PM
YUZI GETS THE SKIPPER! 🔥
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 29, 2022
Yash makes no mistake and Hardik walks back.
राजस्थान से मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। राजस्थान ने इस मैच में अपने आपको एक मौका दिया है, टीम ने पावर प्ले में दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले, रिद्धिमान साहा 5 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। राजस्थान की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला है। क्रीज पर इस समय शुभमन गिल 10 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर मौजूद है
𝘚𝘩𝘶𝘣𝘮𝘢𝘯 𝘴𝘸𝘦𝘦𝘵𝘭𝘺 𝘴𝘸𝘦𝘦𝘱𝘴 Chahal for 4 to end our powerplay! 31/2.#SeasonOfFirsts | #AavaDe | #GTvRR | #IPLFinal
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 29, 2022
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना राजस्थान रॉयल्स के लिए गलत साबित हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। इस मैच में गुजरात की तरफ से शानदार गेंदबाजी की गई, शुरुआत से ही गुजरात के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। साथ ही लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण राजस्थान 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। गुजरात की तरफ से हार्दिक पांड्या ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा रवि साईं किशोर 2 और राशिद खान, यश दयाल, मोहम्मद शमी सभी को एक-एक विकेट मिला। गुजरात को अपना पहला आईपीएल टाइटल जीतने के लिए 131 रनों की आवश्यकता
Aapda ane IPL trophy🏆 ma 131 runs nu antar...
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 29, 2022
Shu lage chhe #TitansFam? #SeasonOfFirsts | #AavaDe | #GTvRR | #IPLFinal pic.twitter.com/4w4IWC6TzA
फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान के ऊपर मजबूत पकड़ बना ली है। राजस्थान ने 14 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। जॉस बटलर 39, संजू सैमसन 14 और देवदत्त पडीकल 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। बटलर का विकेट गिरने के बाद राजस्थान इस मैच में पिछढ़ती हुई नजर आ रही है। गुजरात की तरफ से अभी तक यश दयाल 1, हार्दिक पांड्या दो और राशिद खान ने एक विकेट लिया है। क्रीज पर इस समय सिमरन हेटमायर 2 और रवि अश्विन 3 रन बनाकर मौजूद है
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात के खिलाफ पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। यशस्वी जयसवाल 22 रन बनाकर आउट हो चुके हैं, गुजरात की तरफ से एक विकेट यश दयाल को मिला है। क्रीज पर इस समय जॉस बटलर 11 और संजू सैमसन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं
Huge Wicket! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
It's the @gujarat_titans captain @hardikpandya7 who strikes! 👏 👏#RR lose Jos Buttler for 39.
Follow The Final ▶️ https://t.co/8QjB0b5UX7#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/HJufqSJa1y
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने अपना पहला विकेट 31 रनों के स्कोर पर खो दिया है। यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं। यश दयाल ने उन्हें साईं किशोर के हाथों कैच आउट कराया। क्रीज पर इस समय बटलर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। 4 ओवर के बाद राजस्थान 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन पर
राजस्थान -
Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson(w/c), Devdutt Padikkal, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Prasidh Krishna, Obed McCoy, Yuzvendra Chahal
गुजरात -
Wriddhiman Saha(w), Shubman Gill, Matthew Wade, Hardik Pandya(c), David Miller, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Ravisrinivasan Sai Kishore, Lockie Ferguson, Yash Dayal, Mohammed Shami
राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि गुजरात ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है अलजारी जोसेफ की जगह आज का मैच लॉकी फर्ग्यूसन खेलेंगे।
Sanju wins the toss in the #IPLFinal and we are batting first! 💪🥺 pic.twitter.com/NdZHOqc9iB
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 29, 2022
सुनील गावस्कर के अनुसार, पिच पर बहुत ज्यादा खास नहीं है। इस वजह से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी, स्पिन कामयाब साबित हो सकती है। 180 से आसपास स्कोर बन सकता है।
आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस जहां अपना पहला सीजन ही खेलते हुए फाइनल मुकाबले में पहुंची है, जबकि राजस्थान 15 साल बाद आईपीएल फाइनल मुकाबला खेलेगी। दोनों ही टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है। राजस्थान इस मैच को जीतकर शेन वार्न को श्रद्धांजलि देना चाहेगी। तो वही गुजरात पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब जीतकर इतिहास रचने के इरादे से आज का मैच खेलने उतरेगी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें