अगर ये दोनों खिलाड़ी 3 रन और बना लेते तो यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपेनिंग पार्टनर्शिप बन जाती। साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाफ 185 रन बनाए थे।
इस सूची में दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर और क्रिस लिन का नाम आता है। दोनों ने साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए गुजरात लायन्स के खिलाफ 184 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। वहीं तीसरे नंबर पर लिकेश राहुल और मयंक अग्रवाल हैं। दोनों ने 2020 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 183 रनों की साझेदारी की थी।
इस मैच में गायकवाड़ शतक से एक रन से चूक गए। उन्होंने 57 गेंद में 99 रन की आक्रामक पारी खेली जिसमें छह चौके और छह सिक्स शामिल थे। गायकवाड़ प्वाइंट में आसान कैच थमाकर ‘नर्वस नाइंटीज’ का शिकार हो गए। वहीं कॉनवे ने 55 गेंदों में 85 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें आठ चौके और चार सिक्स शामिल थे।
गायकवाड़ ने बैकफुट पर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। वहीं कॉनवे ने गायकवाड़ का पूरा साथ दिया और 20 ओवर में चेन्नई को 202 रनों तक पहुंचाया।