गायकवाड़ और रायुडू ने कराई चेन्नई की वापसी
चेन्नई के लिए रन बनाने के लिए जूझ रहे ऋतुराज गायकवाड़ फॉर्म में लौटे उन्होंने 48 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली और अंबाती रायुडू के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। रायुडू आज अर्धशतक बनाने से चूक गए, उन्होंने 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे ने 19 और रविंद्र जडेजा ने 22 रन बनाए।
गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और चेन्नई को 169 रनों पर रोक दिया। गुजरात की तरफ से सबसे खिफ़ायती मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया इसके अलावा यश दयाल को एक और अल्ज़ारी जोसेफ को दो विकेट मिले। अब देखना होगा कि हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में गुजरात रन चेज कर पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें