अर्धशतक से चूके कप्तान ऋषभ पंत
गुजरात टाइटंस से मिले 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ और टिम सेफर्ट बल्लेबाजी के लिए आए। हार्दिक पंड्या ने अपनी पहली ही गेंद पर टिम सेफर्ट सिर्फ 3 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद पृथ्वी शॉ 10 रन जोड़कर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर कैच आउट हो गए। मनदीप सिंह भी 18 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। दिल्ली को चौथा झटका ललित यादव के रूप में लगा। ललित यादव 25 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 22 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और एक सिक्स लगाया। कप्तान ऋषभ पंत 43 रन बनाकर कैच आउट हो गए। पंत ने 29 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके जड़े। अक्षर पटेल 8 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर 2 रन बनाकर lbw आउट हो गए। खलील अहमद बिना खाता खोले ही कैच आउट हो गए। रोवमैन पॉवेल 20 रन बनाकर lbw आउट हो गए।
शुभमन गिल का धमाल
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए है। ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। गिल ने 46 गेंदों पर 6 चौके और 4 सिक्स जड़े। उनके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या ने 31 रन बनाए। पारी के 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर हार्दिक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन रॉवमैन पॉवेल ने शानदार कैच लपक लिया। गुजरात का पहला विकेट 2 रन के टीम स्कोर पर गिरा। मैथ्यू वेड सिर्फ एक रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद विजय शंकर 20 गेंद खेलकर 13 रन जोड़े। वहीं राहुल तेवतिया 14 रन बनाकर आउट हो गए।
IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, लुंगी एंगिदी।
IPL 2022: गुजरात टाइटन्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन।