दोनों टीमों ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं। कोलकाता ने टिम साउथी, सैम बिलिंग्स और रिंकू सिंह को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया है। वहीं गुजरात ने विजय शंकर की जगह रिद्धिमान साहा को मौका दिया है।
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात रन से हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता इस लीग में अबतक 7 मैच खेल चुकी है। इनमें से उसे मात्र 3 में जीत हासिल हुई है। वहीं 4 में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वे स्थान पर बनी हुई है।
वहीं दूसरी ओर, गुजरात के पास नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं थे, लेकिन फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेविड मिलर के नाबाद 94 रन और कप्तान राशिद खान के 40 रन के मूल्यवान कैमियो के साथ तीन विकेट से जीत हासिल की।
गुजरात अबतक लीग में 6 मैच खेल चुकी है। इनमें से 5 में उन्होंने जीत हासिल की है। गुजरात 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। कोलकाता के लिए श्रेयस आईपीएल 2022 में उनके लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने सात मैचों में 39.33 के औसत और 148.42 के स्ट्राइक-रेट से दो अर्धशतकों के साथ 236 रन बनाए। लेकिन उन्हें उम्मीद होगी कि उनका ओपनिंग कॉम्बिनेशन अच्छा होगा। अजिंक्य रहाणे के शुरूआती पांच मैचों के बाद टीम से बाहर होने के कारण, एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर को मौका देने की कोशिश की गई है।
प्लेइंग 11 -
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फग्र्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी। कोलकाता नाइटराइडर्स - वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फग्र्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी। कोलकाता नाइटराइडर्स - वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।