Ben Stokes ने बना दिया ये अनचाहा रिकॉर्ड, एक ही ओवर में कूट दिए 34 रन
टिम डेविड नें खेली तूफानी पारीमुंबई की पारी के दौरान एक समय लग रहा था कि मुंबई 150 या 160 रन ही बना पाएगी, लेकिन अंत में टिम डेविड के नाबाद 21 गेंदों में 44 रनों की बदौलत मुंबई इंडियंस 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाने में कामयाब रही। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 44 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स लगाएं। इसके अलावा तिलक वर्मा 21 और सूर्यकुमार यादव ने 13 रनों का योगदान दिया।
रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से दी मात मुंबई से मिले 178 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत शानदार रही। गुजरात के दोनों ओपनर ने अर्धशतक जड़े। पहले विकेट के लिए रिद्धिमान साहा (55) और शुभमन गिल (52) ने 106 रनों की साझेदारी कर गुजरात को मैच में बढ़त दिला दी। गुजरात को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 48 रनों की आवश्यकता थी। इसी दौरान पारी के 18 वें ओवर में क्रीज पर नजरें जमा चुके हार्दिक पांड्या (24) दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए।
यही इस मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, वहीं गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की आवश्यकता थी लेकिन मुंबई की तरफ से गेंदबाज डेनियल सैम्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में मात्र 4 रन ख़र्चे और अपनी टीम को 5 रनों से सीजन की दूसरी जीत दिला दी।
Went down to the last ball & now we breathe...😅💙#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #GTvMI pic.twitter.com/4kt4xJkpja
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2022