scriptIPL 2022: कप्तान फाफ डुप्लेसी के डक पर आउट होते ही RCB ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड | IPL 2022 GT vs RCB 6 duck for Bangalore by top 3 batter this season | Patrika News

IPL 2022: कप्तान फाफ डुप्लेसी के डक पर आउट होते ही RCB ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Apr 30, 2022 04:30:14 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

RCB के टॉप 3 बल्लेबाज इस सीजन में 6 बार डक पर आउट हुए हैं। यह किसी भी टीम के टॉप ऑर्डर द्वारा हासिल किए गए सबसे ज्यादा डक हैं। इस सीजन में अबतक अनुज रावत तीन बार, विराट कोहली दो बार और फाफ डुप्लेसी एक बार डक पर आउट हो चुके हैं।

faf_rcb.png

RCB के टॉप 3 बल्लेबाज इस सीजन में 6 बार डक पर आउट हुए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 43वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी डक पर आउट हो गए। उनके जीरो पर आउट होते ही RCB ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है।
RCB के टॉप 3 बल्लेबाज इस सीजन में 6 बार डक पर आउट हुए हैं। यह किसी भी टीम के टॉप ऑर्डर द्वारा हासिल किए गए सबसे ज्यादा डक हैं। इस सीजन में अबतक अनुज रावत तीन बार, विराट कोहली दो बार और फाफ डुप्लेसी एक बार डक पर आउट हो चुके हैं।
बता दें इस मैच में बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 12 ओवर में एक विकेट खोकर 93 रन बाना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके साथ रजत पाटीदार 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इस मैच के लिए बेंगलोर की टीम ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए महिपाल लोमरोर को मौका दिया है। वहीं गुजरात ने दो बदलाव करते हुए प्रदीप सांगवान और साई सुदर्शन को अंतिम एकादश में जगह दी है।
टीमें :
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो