सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। जगदीश सुचित की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है। वहीं गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। बात दें इससे पहले 11 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद ने टाइटंस को 8 विकेट से हराया था। ऐसे में गुजरात इस मैच को जीत हिसाब बराबर करना चाहेगी।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने सात में से छह मैचों में जीत दर्ज कर अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, शुरुआती दो मैचों में हार का स्वाद चखने के बाद लगातार पांच मैच जीतने वाली हैदराबाद की टीम इस लय को जारी रखते हुए तालिका में दूसरे स्थान से शीर्ष पर आना चाहेगी।
इस मैच में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों की शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। गुजरात के लॉकी फर्ग्यूसन के 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार का जवाब हैदराबाद के युवा भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक लगभग इसी गति से देंगे। इस मामले में हालांकि हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है जिसने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को महज 68 रन पर ऑल आउट कर दिया था। टीम के चारों तेज गेंदबाज शानदार लय में है और सभी एक-दूसरे से अलग तरह की गेंदबाजी के लिए जाने जाते है।
स्पिन के मामले में गुजरात के पास अनुभवी राशिद खान है, जिन्होंने मौजूदा सत्र में ज्यादा विकेट नहीं लिये है लेकिन रन रोकने में कामयाब रहे है। तेज गेंदबाजी में फर्ग्यूसन (सात मैच में नौ विकेट को मोहम्मद शमी (सात मैच में 10 विकेट) और अलजारी जोसेफ (दो मैच में तीन विकेट) का शानदार साथ मिल रहा है।
प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस - हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल,अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी। सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।