बुधवार को भी तेवतिया ने ऐसा ही कुछ किया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 गेंद पर 40 रनों की नाबाद पारी खेली और हैदराबाद से जीत हुआ मैच चीन लिया। अपनी इस पारी में तेवतिया ने 4 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। आंकड़े बताते हैं कि तेवतिया को लेफ्ट आर्म पेस गेंदबाज पसंद आते हैं। उन्होंने लेफ्ट आर्म पेस गेंदबाजी के खिलाफ 63 गेंद में 128 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 203.17 का रहा है।
तेवतिया ने लेफ्ट आर्म पेस गेंदबाजों के खिलाफ अबतक 8 चौके और 10 सिक्स लगाए हैं। गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच बुधवार को खेले गए इस रोमचक मैच में आखिरी ओवर में 22 रनों की जरूरत थी। राशिद खान और राहुल तेवतिया ने मिलकर मार्को जानसेन के आखिरी ओवर में 22 रन बनाए और अपनी टीम को मैच की आखिरी गेंद पर जीत दिलाई।
राशिद ने मैच की आखिरी 2 गेंद पर 2 सिक्स लगाए और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। राशिद खान ने 11 गेंदों पर 4 सिक्स की मदद से 31 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सलामी विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शानदार बल्लेबाजी की और गुजरात को एक अच्छा स्टार्ट दिया। रिद्धिमान साहा ने 38 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 सिक्स लगाए।