यह उमरान का आईपीएल में पहला फाइवर था। उमरान का प्रदर्शन इतना शानदार था कि टीम की हार के बावजूद उन्हें मैन ऑफ थे मैच चुना गया। अपने इस तूफानी स्पेल के दौरान मालिक ने एक ऐसी गेंद डाली जो सीधा गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या के कंधे पर जा लगी। जिसके बाद स्टैंड्स में बैठीं पंड्या की पत्नी नताशा कुछ परेशान नज़र आईं।
दरअसल गुजरात की पारी के 7.5 ओवर में उमरान मलिक ने 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाउंसर गेंद डाली, जो सीधा पंड्या के कंधे पर जा लगी. रफ्तार इतनी तेज़ थी कि हार्दिक पंड्या दर्द से कराह उठे. गेंद लगते ही पंड्या ने क्रीज़ छोड़ दी और साइड में जाकर खड़े हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुजरात टीम के फिजियो भी मैदान पर आ आए. लेकिन हार्दिक पंड्या ने उन्हें लौटा दिया.
जब यह सब हो रहा था तब स्टैंड्स में बैठीं पंड्या की पत्नी नताशा ग्राउंड की ओर देखकर कुछ परेशान नज़र आ रही थी। हालांकि हार्दिक ने बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाये। हार्दिक ने 6 गेंद पर 10 रन बनाए।
इस मैच में राशिद खान ने आखिरी ओवर में तीन जबर्दस्त छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से जीत दिलाई। जीत के लिये 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में गुजरात को 22 रन की जरूरत थी । मार्को जानसेन की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया ने सिक्स लगाया और दूसरी गेंद पर एक रन दौड़ लिया। अब चार गेंद में 15 रन चाहिये थे और राशिद ने जानसेन को उनके सिर के ऊपर से सिक्स जड़ा ।
अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना और आखिरी तीन गेंद में नौ रन की जरूरत थी । पांचवीं गेंद पर राशिद ने एक्स्ट्रा कवर पर ***** जड़ा। अब एक गेंद और तीन रन लेकिन यह मुकाबला राशिद (11 गेंद में नाबाद 31) के नाम बतौर बल्लेबाज होना तय था जिन्होंने आखिरी गेंद पर फाइन लेग में सिक्स जड़कर असंभव को संभव कर दिखाया।