गुजरात टाइटंस को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल कोलकाता के तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर सैम बिलिंग्स को कैच थमा बैठे। गिल ने 5 गेंद पर 7 रन बनाए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और रिद्धिमान साहा ने अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े।
लेकिन 11वे ओवर की तीसरी गेंद पर साहा आउट हो गए। साहा ने उमेश यादव के ओवर की दूसरी गेंद पर स्कूप मारा और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। साहा तीसरी गेंद पर भी ऐसा ही करना चाहते थे लेकिन उमेश यादव ने चालाकी से शॉर्ट गेंद फेंक दी और उन्हें वेंकटेश अय्यर के हाथों गली पर कैच आउट कराया। साहा ने 25 गेंद पर 25 रन बनाए। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने हार्दिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। लेकिन शिवम मावी के 16वे ओवर की दूसरी गेंद पर मिलर लंबा शॉट लगाने के चक्कर में उमेश यादव को कैच दे बैठे। मिलर ने 20 गेंद पर 27 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस को चौथा झटका कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। पांड्या बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। पांड्या ने अपनी पारी में 2 सिक्स और 4 चौके लगाए।
कोलकाता के लिए पारी का आखिरी ओवर आंद्रे रसेल लेकर आए। रसेल ने आपने ओवर में मात्र 5 रन दिये और लॉकी फग्र्यूसन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया और अल्जारी जोसेफ को पवेलियन पहुंचाया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट टिम साउदी और आंद्रे रसेल ने लिए। साउदी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं आंद्रे रसेल ने एक ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा शिवम मावी ने 1 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। गुजरात टाइटन्स ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया। पंड्या को जगह देने के लिये विजय शंकर को बाहर किया गया। केकेआर ने टीम में तीन बदलाव किये हैं। उसने टिम साउदी, सैम बिलिंग्स और रिंकू सिंह को अंतिम एकादश में जगह दी है।