हैदराबाद और पंजाब का मजबूत पक्ष
दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। पंजाब की तरफ से शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की। अग्रवाल आज नहीं खेल रहे हैं तो फिर शिखर के पास बड़ी जिम्मेदारी होगी। जॉनी बेयरस्टो अभी तक फ्लॉप रहे हैं और आज उनका भी दिन हो सकता है। लियाम लिविंगस्टोन के लिए अभी तक ये सीजन अच्छा रहा है। इस बार भी एक ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद फैंस उनसे करेंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह के पास होगी।
दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। पंजाब की तरफ से शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की। अग्रवाल आज नहीं खेल रहे हैं तो फिर शिखर के पास बड़ी जिम्मेदारी होगी। जॉनी बेयरस्टो अभी तक फ्लॉप रहे हैं और आज उनका भी दिन हो सकता है। लियाम लिविंगस्टोन के लिए अभी तक ये सीजन अच्छा रहा है। इस बार भी एक ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद फैंस उनसे करेंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह के पास होगी।
हैदराबाद के बल्लेबाजों को और सुधार करना होगा। पिछले मैच में त्रिपाठी और मार्करम ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। निकोलस पूरन अपने नाम के हिसाब से अभी तक उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए है। इस बार फैंस को उनसे भी लंबी पारी की उम्मीद होगी। हैदराबाद की गेंदबाजी जरूर शानदार रही है। पंजाब को नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक की तिकड़ी से बचना होगा।
हैदराबाद और पंजाब की प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसन, उमरान मलिक, और टी नटराजन। पंजाब: शिखर धवन (कप्तान),प्रभसिमरन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।