राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद
बटलर इस समय जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। कल दिल्ली के खिलाफ बटलर ने 65 गेंदों पर 116 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इस सीजन का ये उनका तीसरा शतक था। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान इस समय अंकतालिका में टॉप पर है। बटलर के पास इस समय ऑरैंज कैप भी है। बटलर 491 रन ठोक चुके हैं। उनके बाद हार्दिक पांड्या का नंबर आता है लेकिन वो काफी पीछे चल रहे हैं। बटलर को रोकना इस समय किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। आगे आने वाले मैचों में भी वो अपनी तूफानी पारी दिखा सकते हैं।
जोस बटलर ने दिया मजेदार जवाब
जोस बटलर से पूछा गया था कि अगर वो टीम के कप्तान हों तो क्या अश्विन को मांकडिंग आउट करने की अनुमति देंगे। बटलर ने इस सवाल का मजेदार जवाब भी दिया। बटलर ने कहा कि वो इसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं देंगे। अश्विन भी राजस्थान रॉयल्स से ही इस बार खेल रहे हैं। अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी की है। कुछ समय पहले अश्विन मांकडिंग आउट के चलते काफी चर्चा में आ गए थे।
जोस बटलर से पूछा गया था कि अगर वो टीम के कप्तान हों तो क्या अश्विन को मांकडिंग आउट करने की अनुमति देंगे। बटलर ने इस सवाल का मजेदार जवाब भी दिया। बटलर ने कहा कि वो इसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं देंगे। अश्विन भी राजस्थान रॉयल्स से ही इस बार खेल रहे हैं। अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी की है। कुछ समय पहले अश्विन मांकडिंग आउट के चलते काफी चर्चा में आ गए थे।