कोलकाता के लिएऑलराउंडर आंद्रे रसेल हीरो रहे। रसेल ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कोलकाता द्वारा दिए गए 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।
अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 25 गेंद पर 32 रन बनाये। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा टिम साउथी न 2, उमेश यादव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले आंद्रे रसेल के नाबाद 49 रनों की मदद से कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 177 रन बनाए थे। हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक ने तीन विकेट झटके। वहीं, मार्को जेनसन, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने प्लेऑफ की रेस को जींदा रखने के लिए पावरप्ले में एक विकेट खोकर 55 रन बनाए। इस दौरान, वेंकटेश अय्यर (7) जेनसन की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद, अजिंक्य रहाणे और नीतीश राणा ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लेकिन 8वें ओवर में उमरान ने दो विकेट लेकर कोलकाता को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने रहाणे (28) और नीतीश (26) को पवेलियन भेज दिया, जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (15) बिना कमाल दिखाए ही उमरान के शिकार बन गए, जिससे 10 ओवरों के बाद कोलकाता चार विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए।
11वें ओवर में नटराजन की गेंद पर रिंकू सिंह (5) भी चलते बने, लेकिन वह रिव्यू को लेकर अंपायर से कहासुनी करते दिखाई दिए, जिसके बाद रिंकू तय समय के अंदर रिव्यू लेने में नाकाम रहे। इसलिए अंपायर ने उन्हें पवेलियन लौटने को कहा। इसके बाद, सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल ने पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच, दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 15 ओवरों में 119 रन पर पहुंचा दिया। दोनों ने बीच के ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। इस बीच, बिलिंग्स और रसेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर टीम को 150 के पार पहुंचा दिया।
लेकिन 19वें ओवर में भुवनेश्वर ने बिलिंग्स (34) को कैच आउट करा दिया, जिससे उनके और रसेल के बीच 44 गेंदों 63 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। 20वां ओवर डालने आए वाशिंगटन सुंदर की गेंदों पर रसेल ने तीन छक्कों के साथ 20 रन बटोर लिए, जिससे कोलकाता का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 177 रन पर पहुंच गया। रसेल तीन चौके और चार सिक्स की मदद से 28 गेंदों में 49 नाबाद रन बनाए। वहीं सुनील नरेन (1) क्रीज पर मौजूद रहे।