Match 66 KKR vs LSG Live Updates : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 66 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता को 2 रनों से हरा दिया है।
नई दिल्ली
Updated: May 18, 2022 11:32:10 pm
IPL 2022 KKR vs LSG Live Updates
आईपीएल में आज हुए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 211 रनों का मजबूत लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा। जवाब में कोलकाता 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना पाई। कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। शानदार बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह ने इस ओवर में पहली गेंद पर चौका, दूसरी और तीसरी गेंद पर सिक्स जड़कर मैच बनाने की कोशिश की, लेकिन वह पांचवी गेंद पर कैच आउट हो गए। कोलकाता को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 3 रनों की आवश्यकता थी लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने उमेश यादव को बोल्ड आउट कर दिया और इस रोमांचक मुकाबले में LSG 2 रनों से जीत गई। इस जीत के साथ लखनऊ अंकतालिका दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और उसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Playoffs mein bhaukaal machane ki baari hai 🚨 #Abapnibaarihai 💪#AbApniBaariHai💪 #IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #LSG #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #lsg2022 pic.twitter.com/fTvmh2tsVK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 18, 2022
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर शून्य और अभिजीत तोमर 4 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। नीतीश राणा 38 और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। लखनऊ की तरफ से मोहसिन खान ने दो विकेट लिए हैं
End of Powerplay 🔥🔥🔥
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 18, 2022
KKR - 60/2 (6.0)#AmiKKR #KKRvLSG #IPL2022
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत सही नहीं रही है। वेंकटेश अय्यर बिना खाता खोले, मोहसिन खान की गेंद पर डिकॉक के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद पहला ही मैच खेल रहे अभिजीत तोमर भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। 3 ओवर के बाद कोलकाता 2 विकेट के नुकसान पर 10 रन
KKR: 9/2 😎
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 18, 2022
कोलकाता के खिलाफ लखनऊ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया ल, जो उनके लिए शानदार रहा। टीम ने आईपीएल इतिहास रचते हुए, पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी रनों की साझेदारी की, लखनऊ ने बिना कोई विकेट खोए, निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने इस मैच में शानदार शतक जमाया, उन्होंने 70 गेंदों में 140 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 51 गेंदों में 68 रनों की पारी। डिकॉक ने अपनी पारी में 10 चौके और 10 सिक्स लगाए।
लखनऊ-
Quinton de Kock(w), KL Rahul(c), Evin Lewis, Deepak Hooda, Manan Vohra, Marcus Stoinis, Jason Holder, Krishnappa Gowtham, Mohsin Khan, Avesh Khan, Ravi Bishnoi
कोलकाता-
Venkatesh Iyer, Abhijeet Tomar, Shreyas Iyer(c), Nitish Rana, Sam Billings(w), Rinku Singh, Andre Russell, Sunil Narine, Umesh Yadav, Tim Southee, Varun Chakaravarthy
लखनऊ ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। कुणाल पांड्या, आयुष बडोनी और दुशमंता चमीरा की जगह मनन वोहरा, एविन लुईस और कृष्णप्पा गौतम आज का मैच खेल रहे हैं। जबकि कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है अजिंक्य रहाणे की जगह अभिजीत तोमर आज का मैच खेलेंगे।
Toss win: #SuperGiants batting ke liye taiyaar!
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 18, 2022
Kaptaan Sahab wins the toss and decides to bat first. #AbApniBaariHai #IPL2022 #LSGvKKR
आईपीएल 2022 में अब लीग मुकाबले लगभग खत्म हो चले हैं। आज केकेआर और एलएसजी के बीच आईपीएल का 66 वां मुकाबला होने जा रहा है। लखनऊ कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहले 2 स्थान में पहुंचना चाहेगी। वहीं कोलकाता भी लखनऊ को हराकर 14 अंक न सिर्फ प्राप्त करना चाहेगी बल्कि इस मैच में LSG को बड़े अंतर से हराकर अपना रन रेट में इजाफा करने को देखेगी। क्योंकि प्लेऑफ के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी रन रेट महत्वपूर्ण होने जा रहा है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें