रसेल के टी20 में 400 मैच पूरे
कैरिबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने बुधवार को जैसे ही बैंगलोर के खिलाफ मैदान पर उतारे, उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। हालांकि मुकाबले में रसेल ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया है। आंद्रे रसेल ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए। इसमें 3 सिक्स और एक चौका भी शामिल है।
IPL 2022 : जोस बटलर ने किया कमाल, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश खिलाड़ी
400 मैच पूरा करने वाले छठे प्लेयर
रसेल टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए है। क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप में 400 मैच खेलने वाले वे छठे खिलाड़ी बने गए है। इस लिस्ट में सबसे पहले पोलार्ड का नाम आता है पोलार्ड ने अब तक 582 मैच खेले है। दूसरे नंबर डीजे ब्रोवो है, जिन्होंने अब तक 523 मुकाबले खेले है। मलिक 472 मैच के साथ तीसरे पायदान पर है। क्रिस गेल इस सूची में चौथे नंबर है। गेल ने अब तक 463 मैच खेलने का कीर्तिमान रचा है। बोपारा 411 मैच के साथ पांचवें पायदान पर है।
IPL 2022, GT vs LSG : राहुल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, गुजरात के खिलाफ दूसरी बार जीरो पर आउट
आईपीएल में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी
आंद्रे रसेल ने अपने 400 टी20 मैचों के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए। इस खिलाड़ी ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जो अबतक कोई नहीं कर पाया है। रसेल ने आईपीएल में महज 2 ओवर में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रसेल ने महज 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।