KKR vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग का 61 वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 54 रनों से हरा दिया है।
नई दिल्ली
Updated: May 14, 2022 11:25:58 pm
IPL 2022 KKR vs SRH Live Updates
आंद्रे रसल के ऑल राउंड प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल में हुए आज मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रनों से मात दे दी है। इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद मात्र 20 ओवर में 123 रन ही बना पाई। रसल ने इस मैच में 49 रनों की तूफानी पारी के बाद तीन शानदार विकेट भी निकालें। कोलकाता की जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी भी जीवित है।
Done✅ https://t.co/5MSIfgMQhG
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 14, 2022
कोलकाता से मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 16 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। हैदराबाद को अभी 24 गेंदों में 77 रनों की आवश्यकता है। क्रीज पर इस समय वाशिंगटन सुंदर 2 और शशांक सिंह 2 रन बनाकर मौजूद हैं
हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए है। हैदराबाद को अभी 54 गेंदों में 109 रनों की आवश्यकता है। केन विलियमसन 9 और राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। क्रीज पर इस समय अभिषेक शर्मा 42 और एडन मार्करम 8 रन बनाकर मौजूद है। वहीं कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसल और टिम साउदी को एक-एक विकेट मिला है।
178 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद का पहला विकेट 30 रन पर गिर गया है। कप्तान केन विलियमसन (9) आंद्रे रसल की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए हैं। सैम बिलिंग्स 34 और आंद्रे रसल ने 49* रनों की शानदार पारी खेली। वही हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने 3 विकेट लिए जबकि नटराजन, मार्को यानसेन और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।
A strong total on the board! Let's defend this, Knights 💜#AmiKKR #KKRvSRH #IPL2022 pic.twitter.com/ryIGDaQFvL
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 14, 2022
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ 16 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर 7, अजिंक्य रहाणे 28, नीतीश राणा 26, श्रेयस अय्यर 15 और रिंकू सिंह 5 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। क्रीज पर इस समय सैम बिलिंग्स 23 और आंद्रे रसल 17 रन बनाकर मौजूद हैं
कोलकाता के खिलाफ अपना पहला ओवर करने आए उमरान मलिक ने शानदार बल्लेबाजी गेंदबाजी की और अपने पहले ही ओवर में नीतीश राणा (26) और अजिंक्य रहाणे (28) का विकेट निकालकर मैच में हैदराबाद की बढ़त बना दी है।
शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे नीतीश राणा 26 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उमरान मलिक ने उन्हें कैच आउट कराया।
UMRAN IS AMONG THE WICKETS IN HIS OPENING OVER 🔥🔥🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 14, 2022
टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने पावर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। क्रीज पर इस समय अजिंक्य रहाणे 20 और नीतीश राणा 24 रन बनाकर मौजूद है हैदराबाद की तरफ से अभी तक एक विकेट मार्को यानसेन ने लिया है।
End of Powerplay 🔥🔥
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 14, 2022
KKR - 55/1 (6.0)#AmiKKR #KKRvSRH #IPL2022
हैदराबाद-
Abhishek Sharma, Kane Williamson(c), Rahul Tripathi, Aiden Markram, Nicholas Pooran(w), Shashank Singh, Washington Sundar, Marco Jansen, Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan, Umran Malik
कोलकाता-
Venkatesh Iyer, Ajinkya Rahane, Nitish Rana, Shreyas Iyer(c), Sam Billings(w), Rinku Singh, Andre Russell, Sunil Narine, Umesh Yadav, Tim Southee, Varun Chakaravarthy
दोनों ही टीमों को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरूरी है। कोलकाता के 12 मैचों में 10 अंक हैं, वहीं हैदराबाद के भी 11 मैचों में 10 अंक हैं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें