इस जीत के साथ कोलकाता ने 5 मैचों से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म किया। कोलकाता के लिए रिंकू सिंह और नितीश राणा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया।
राजस्थान द्वारा दिये गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर अपने सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच को खो दिया। फिंच 7 गेंद पर मात्र 4 रन बनाकर कुलदीप सेन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अगले ही ओवर में कोलकाता को एक और झटका लगा। विकेटकीपर बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत 16 गेंद पर 15 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर अश्विन को कैच दे बैठे।
इसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर और खब्बू बल्लेबाज नितीश राणा ने चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। अय्यर ने 32 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। लेकिन 13वे ओवर की 5वीं गेंद पर अय्यर बोल्ट की गेंद पर सैमसन को कैच दे बैठे।
इसके बाद कोलकाता का एक भी विकेट नहीं गिरा। नितीश राणा और रिंकू सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाज करते हुए टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। नितीश राणा ने 37 गेंद पर 3 चौके और 2 सिक्स की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। रिंकू ने 23 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिए।
आईपीएल 2022 में यह राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी हार है। राजस्थान 10 मैच में 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं कोलकाता इस जीत के बाद 7वे स्थान पर आ गई है। कोलकाता ने 10 मैच में सिर्फ 4 जीते हैं।