शानदार फॉर्म में हैं उमेश यादव
कोलकाता की टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। क्योंकि उसने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी। पूर्व चैंपियन केकेआर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उमेश यादव शानदार फॉर्म में हैं जिन्होंने पावरप्ले में प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया के कमिंस के साथ मिलकर उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है।
हार की हैट्रिस से बचना चाहेगी दिल्ली
अपना पहला मैच जीतने के बाद दिल्ली लगातार दो मैच हार चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मिली लगातार हार के लिए टीम की बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। दिल्ली की टीम ने आईपीएल सत्र में शुरूआत मजबूत मुंबई इंडियंस पर जीत दर्ज करके की लेकिन उसे फिर गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से लगातार हार झेलनी पड़ी। पंत टीम के खिलाड़ी डॉट बॉल खेलने से बचाना होगा। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी काफी सुधार करना होगा।
पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा पहुंची है। गुजरात टाइटंस ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में अपने पिछले मैच में बड़े लक्ष्य का पीछा किया था और अब तक बल्लेबाजी के लिए सतह शानदार रही है। इस पिच पर अब तक जितने मुकाबले हुए है उनमें कई बड़े स्कोर का पीछा किया है।
यह भी पढ़े- IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
दोनों टीमों के संभावित XI
कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान ), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़े- IPL 2022 : कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श/रोवमैन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे।