scriptIPL 2022 में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी PSL में नहीं ले पाएंगे हिस्सा! ये है वजह | IPL 2022 Likely To Clash With PSL 2022 Next Year | Patrika News

IPL 2022 में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी PSL में नहीं ले पाएंगे हिस्सा! ये है वजह

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2021 10:28:43 am

Submitted by:

Mahendra Yadav

IPL 2022 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। IPL 2022 में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी। ऐसे में 50 नए खिलाड़ी इस टी20 लीग में खेलते दिखाई देंगे।

ipl.png
IPL 2021 के शेष मैच खेलना अभी बाकी है, इससे पहले ही आईपीएल के अगले सीजन यानि IPL 2022 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। IPL 2022 में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी। ऐसे में 50 नए खिलाड़ी इस टी20 लीग में खेलते दिखाई देंगे। हालांकि IPL 2022 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान प्रीमिसर लीग (PSL) के अगले सीजन में नहीं खेल सकेंगे। वहीं आईपीएल के मौजूदा सीजन को कोरोना की वजह से 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। अब इसके बचे हुए 31 मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेले जाएंगे।
आईपीएल से टकरा सकता है पीएसल का शेड्यूल
आईपीएल में खेलने वाले कई विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में भी हिस्सा लेते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आम तौर पर फरवरी-मार्च में पीएसएल का आयोजन करता है। वहीं वर्ष 2022 में इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस वजह से पीसीबी पीएसएल को अप्रैल-मई में कराने की योजना बना रहा है। इसी दौरान बीसीसीआई भी आईपीएल का आयोजन करता है। ऐसे में आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में नहीं खेल सकेंगे।
यह भी पढ़ें— सुरेश रैना ने लिया फैसला: धोनी अगर IPL 2022 में नहीं खेलेंगे तो वह भी छोड़ देंगे टूर्नामेंट

psl.png
ऑस्ट्रेलिया का दौरा महत्वपूर्ण
चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले इमरान ताहिर पीएसएल में भी खेलते हैं। उनके अलावा कई अन्य क्रिकेटर भी आईपीएल और पीएसएल दोनों टी20 लीग में खेलते हैं। रिपोर्ट के के अनुसार पीएसएल के लिए पीसीबी 25 दिसंबर से 15 फरवरी तक की विंडो भी देख रहा है। हालांकि इस दौरान पांच देशों के खिलाड़ी इंटरनेशनल सीरीज खेलेंगे। इस वजह से वे पाकिस्तान की टी20 लीग में नहीं उस वक्त नहीं खेल पाएंगे। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कंगारू टीम 1998-99 के बाद से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं आई है। श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद कई सालों तक पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हो सका था।
यह भी पढ़ें—IPL 2022: यूजर ने पूछा अगर इस बार CSK ने धोनी ने रिटेन नहीं किया तो? ब्रैड हॉग ने दिया जवाब

आईपीएल में बढ़ जाएगी मैचों की संख्या
वहीं आईपीएल 2022 की भी विंडो बढ़ जाएगी। अगले सीजन में दो नई टीमें भी हिस्सा लेंगी। ऐसे में 8 की जगह 10 टीमें खेलने उतरेंगी। हर टीम को 8-8 लीग के मुकाबले खेलने को मिलेंगे। ऐसे में 60 की जगह कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल के अगले सीजन में हर टीम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी, बाकि खिलाड़ियों की नीलामी होगी। आईपीएल विश्व की पॉपुलर टी20 लीग बन चुकी है। इसमें सभी बड़े देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। बीसीसीआई वर्ष 2008 में आईपीएल की शुरुआत की थी। बीसीसीआई को हर सीजन में इससे 5 हजार करोड़ रुपए की कमाई होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो