LSG vs RCB Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच, कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। इस मस्ट विन मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रनों से हरा दिया है।
नई दिल्ली
Updated: May 26, 2022 12:29:43 am
LSG vs RCB Live Updates
कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर हुए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) को नॉकआउट मुकाबले में 14 रनों से हरा दिया है। इससे पहले मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने रजत पाटीदार के 112 रनों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना पाई, लखनऊ की तरफ से 79 रनों की कप्तानी पारी केएल राहुल ने खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत न दिला सके। इस जीत के बाद क्वालीफायर टू में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल से होगा।
We move forward together, one step at a time. 💪🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
Next stop: Ahmedabad 📍✈️#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB #PlayOffs pic.twitter.com/aBifGSI7WH
आरसीबी से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया है, यह उनका इस सीजन में चौथा अर्धशतक है।
And just like that, the skipper gets his 4th fifty of the season 👊
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 25, 2022
KL ki century manifest karte hai with 💯 in the comments 👇#AbApniBaariHai #IPL2022 #LSGvRCB
13 ओवर के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। लखनऊ को जीत के लिए अभी, 42 गेंदों में 99 रनों की आवश्यकता, क्रीज पर इस समय केएल राहुल 48 दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं
आरसीबी से मिले 208 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने पहले 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए हैं। क्विंटन डी कॉक 6 और मनन वोहरा 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं, आरसीबी की तरफ से अभी तक मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला है। क्रीज पर इस समय केएल राहुल 26 दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर मौजूद हैं
A strong finish to our PowerPlay 💪 Keep the momentum going, Giants 💙
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 25, 2022
LSG: 62/2#AbApniBaariHai #IPL2022 #LSGvRCB
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए हैं। लखनऊ की गेंदबाजी के 15 ओवर तक लग रहा था कि आरसीबी लगभग 150 से 160 रनों के बीच सिमट जाएगी। लेकिन 16 ओवर में रजत पाटीदार को जीवनदान मिला। रवि विश्नोई के इस ओवर को बढ़ा बनाते हुए पाटीदार ने 27 रन बटोरे। यहीं से सारा मूमेंटम आरसीबी की शिफ्ट हो गया। रजत और कार्तिक ने 92 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। दिनेश कार्तिक 37 और रजत पाटीदार 112 रन बनाकर नाबाद रहे। अब देखना होगा क्या लखनऊ इस विशाल लक्ष्य को चेज कर क्या क्वालीफायर टू में पहुंच पाती है या नहीं।
4s: 1️⃣2️⃣
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
6s: 7️⃣
S/r: 2️⃣0️⃣7️⃣.4️⃣0️⃣🔥
An innings we’ll never forget. 🤩
Take a bow, Rajat! 🙌🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB #PlayOffs pic.twitter.com/5QG0ls3tdM
आरसीबी की तरफ से नॉकआउट मुकाबले में रजत पाटीदार ने शानदार शतक बनाया है। उन्होंने 49 गेंदों में 11 चौके और 6 सिक्स की मदद से शानदार शतक बनाया है। पाटीदार के दम पर आरसीबी ने इस मैच में शानदार वापसी की, 18 ओवर के बाद आरसीबी 4 विकेट के नुकसान पर 173
Cometh the hour, cometh the man! 🤩🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
Maiden IPL century for our #3️⃣. ❤️ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB #PlayOffs pic.twitter.com/akI5RdymuI
एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 13 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 25 और ग्लेन मैक्सवेल 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। क्रीज पर इस समय रजत पाटीदार 63 और महिपाल लोमरोर 14 रन बनाकर मौजूद है। वही लखनऊ की तरफ से अभी तक आवेश खान, मोहसिन खान और कुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला है
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ शानदार शुरुआत की है पहले 6 ओवर के बाद टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। फाफ डू प्लेसिस (0) गोल्डन डक का शिकार हुए, मोहसिन खान ने उन्हें डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। क्रीज पर इस समय विराट कोहली 18 और रजत पाटीदार 33 रन बनाकर मौजूद हैं
आरसीबी -
Faf du Plessis(c), Virat Kohli, Rajat Patidar, Glenn Maxwell, Mahipal Lomror, Dinesh Karthik(w), Shahbaz Ahmed, Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Josh Hazlewood, Mohammed Siraj
लखनऊ -
Quinton de Kock(w), KL Rahul(c), Evin Lewis, Deepak Hooda, Krunal Pandya, Manan Vohra, Marcus Stoinis, Mohsin Khan, Avesh Khan, Dushmantha Chameera, Ravi Bishnoi
#SuperGiants bowling ke liye taiyaar!
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 25, 2022
Kaptaan Sahab wins the toss and decides to bowl first. #AbApniBaariHai #IPL2022 #LSGvRCB
अपने पहले ही सीजन में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया, मैडन IPL सीजन में खेलते हुए टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। वहीं आईपीएल Playoff खेलने का आरसीबी का लंबा अनुभव है। टीम ने सात बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, जबकि तीन बार फाइनल मुकाबला खेला है। लेकिन जीत नसीब नही हुई। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर क्वालिफाइर टू में राजस्थान के साथ मैच खेलना चाहेंगी। जो भी टीम आज का मैच हारती है, टूर्नामेंट में उस टीम का सफर आज खत्म हो जाएगा। दोनों टीमों के कप्तानों के बीच शाम को 7 बजे टॉस होगा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें