लखनऊ की बल्लेबाजी में काफी दम
लखनऊ के पास एक से एक धुआंधार प्लेयर है। अब तो राहुल ने भी अपनी लय पकड़ ली है। पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टोइनिस भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे हैं। डी कॉक से इस बार एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। सबसे बड़ी बात है कि मनीष पांडे ने पिछले मैच में रन बनाए। पांडे ने टीम की जरूरत के हिसाब से खेला। ये देखकर जरूर सभी को अच्छा लगा। गेंदबाजी विभाग में थोड़ा काम लखनऊ को करना होगा। आवेश खान और दुश्मंथा चमीरा अभी तक ज्यादा सफल नहीं रहे हैं।
दिनेश कार्तिक ने अभी तक बैंगलोर की नैय्या पार लगाई
पिछले मुकाबले में बैंगलोर ने जीत दर्ज की थी लेकिन दिनेश कार्तिक के बदौलत ये हुआ था। कार्तिक के अलावा अभी तक सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आ रहे हैं। कप्तान डू प्लेसी ने पहले मुकाबले में अच्छी इनिंग खेली थी लेकिन इसके बाद लगातार वो फेल नजर आए। विराट कोहली भी अभी तक अपने नाम के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाए है। गेंदबाजी जरूर बैंगलोर की अच्छी रही है। लखनऊ के खिलाफ बैंगलोर के बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर करारी हार का सामना करना पड़ सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई। बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
लखनऊ और बैंगलोर के बीच होने वाला मुकाबला कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - ये मुकाबला बैंगलोर जीतेगी।