गुरुवार को खेले गए मैच में भी ऐसा ही कुछ हुआ। कीरोन पोलार्ड की बल्लेबाजी के दौरान ड्वेन ब्रावो ने उन्हें गेंद मारी जिसके बाद पोलार्ड के रिएक्शन ने महफिल लूट ली. दरअसल पोलार्ड बैटिंग करने आए, तब ड्वेन ब्रावो ही बॉलिंग कर रहे थे. इसी दौरान 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर जब पोलार्ड ने डिफेंस किया तो बॉल सीधा ब्रावो के पास पहुंची. ऐसे में उन्होंने बॉल को विकेटकीपर के पास वापस थ्रो कर दिया, जो पोलार्ड के बिल्कुल पास से ही निकली. पोलार्ड ने खुद की ओर आती गेंद से बचने के लिए बल्ले से गेंद को रोका. इसके तुरंत बाद कायरन पोलार्ड आगे बढ़कर आए और ड्वेन ब्रावो को गले लगाते हुए उनके सिर को चूम लिया.
सोशल मीडिया पर पोलार्ड और ब्रावो का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है कि मैदान पर ब्रावो और पोलार्ड के बीच मजेदार पल देखने को मिला हो. ब्रावो और पोलार्ड जिगरी दोस्त हैं और मैदान पर अक्सर इन दोनों खिलाड़ियों को ऐसा ही दोस्ताना पल शेयर करते हुए देखा जा चुका है.
— Peep (@Peep_at_me) April 21, 2022इस मैच से पहले ड्वेन ब्रावो को कीरोन पोलार्ड के पैर छूते हुए देखा गया। कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं। बात पोलार्ड के टी20 करियर की करें तो वह वर्ल्ड क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। पोलार्ड के नाम टी20 में 11509 रनों के साथ 305 विकेट दर्ज हैं। वहीं बात ड्वेन ब्रावो की करें तो वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक 581 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।