महेंद्र सिंह धोनी का बयान
मैच के बाद धोनी ने कहा कि डिफेंड करने के लिए ये स्कोर अच्छा था। हमने हर विभाग में अच्छा काम किया लक्ष्य के हिसाब से हमने काम किया। गेंदबाजी में थोड़ा काम करने की जरूरत है। कुछ ओवरों में हमने ज्यादा रन दिए। एक गेंदबाज के रूप में हमेशा कुछ ना कुछ अलग करना बहुत जरूरी होता है। मैं हमेशा अपने गेंदबाजों से कहता हूं कि एक ओवर में चार छक्के लग सकते हैं लेकिन बड़े स्कोर वाले मैच में दो बॉल आप बचाते हैं तो फिर फायदा होता है। यही दो गेंदें आपको मैच जीताकर लाती है।
धोनी ने जडेजा की कप्तानी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। धोनी ने कहा कि जडेजा को पता था कि उन्हें कप्तानी दी जाएगी। उन्हें बहुत समय मिला था। मैं चाहता था कि अब बदलाव होना चाहिए। शुरूआत के दो मुकाबलों में मैंने उन्हें जानकारी दी लेकिन बाद में सबकुछ उनके ऊपर छोड़ दिया। मैं नहीं चाहता था कि किसी को ये लगे मैं कप्तानी कर रहा हूं। कप्तानी की वजह से जडेजा के गेम में प्रभाव जरूर पड़ा।
Monday Motivation from #Tha7a! 💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 2, 2022
Full Speech🗣️🔽#Yellove #WhistlePodu 🦁 @msdhoni