टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई मात्र 97 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बनाए। वर्मा ने 32 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली।
वर्मा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 14 गेंद पर 18 और ऋतिक शौकीन ने 23 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट मुकेश चौधरी ने लिए। मुकेश ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिय। उनके अलावा मोइन आली और सिमरजीत सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए।
इससे पहले चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि पावरप्ले में ही उनकी 32 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। इस दौरान, डेवोन कॉनवे (0), मोईन अली (0), रॉबिन उथप्पा (1), ऋतुराज गायकवाड़ (7) और अंबाती रायडू (10) जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद, कप्तान एमएस धोनी और शिवम दुबे ने धर्य से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन दुबे (10) भी मेरेडिथ के शिकार हो गए।
डेरेन ब्रावो ने धोनी के साथ मिलकर कुछ महत्वपूर्ण रन टीम के लिए जोड़े। वहीं, दूसरी छोर पर धोनी ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए। ब्रावो ने धोनी के साथ मिलकर 29 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी की। इस बीच, कुमार कार्तिकेय ने एक ही ओवर में दो विकेट झटकर कर चेन्नई को और मुश्किल में डाल दिया। उन्होंने ब्रावो (12) और सिमरजीत सिंह (2) को चलता किया।
इसके बाद, महेश थीक्षाना को बिना खाता खोले ही रमनदीप सिंह ने पवेलियन भेज दिया, जिससे 12.5 ओवरों में 81 रनों पर ही चेन्नई ने नौ विकेट खो दिए। दूसरी छोर पर धोनी ने टीम के लिए छक्के और चौके लगाए, लेकिन सिंगल लेने के प्रयास में मुकेश चौधरी (4) रन आउट हो गए, जिससे चेन्नई 16 ओवरों में 97 रनों पर ढेर हो गई। धोनी चार चौके और दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे।