दोनों टीमों को दूसरा मुकाबला
दोनों इस सीजन में एक एक मैच खुल चुकी है उनका ये दूसरा मैच है। एक तरफ राजस्थान रॉयल्स लगातार दूसरी जीत के इरादे से मैदान पर होगी तो वहीं मुंबई इंडियंस को अभी भी अपनी पहली जीत की तालाश है। दोनों ही टीमों में जबरदस्त खिलाड़ी हैं, जो मैच को रोमांचक बना देंगे।
राजस्थान टीम में एक बदलाव
मैच में मुंबई इंडियंस टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी सूर्यकुमार यादव को इस मैच में भी मौका नहीं मिला है। वहीं राजस्थान ने टीम में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले मुकाबले में 5 छक्के जड़े थे। वे अर्धशतक लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। ऐसे में वे इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे।
मुंबई और राजस्थान के हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में मुंबई और राजस्थान के बीच अब तक 25 मैच खेले गए है। इन 25 मैचों में से मुंबई ने 13 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा। हालांकि पिछले सीजन में मुंबई और राजस्थान के बीच दो मैच खेले गए थे, जिनमें मुंबई ने बाजी मारी थी। अब देखना होगा कि मुंबई इस रिकॉर्ड को कायम रख पाएगी या नहीं।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी।