इससे पहले लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही फॉर्म में चल रहे कप्तान राहुल 6 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ की तरफ से डिकॉक ने 46 और दीपक हुड्डा ने 34 रनों की पारी खेली, इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका।
नही चले राहुल आईपीएल 2020 में कमाल की फॉर्म में चल रहे केएल राहुल आज जल्दी आउट हो गए। राहुल 6 रनों के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा की गेंद पर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने पारी को संभालते हुए 85 रनों की साझेदारी कर लखनऊ को मजबूत स्थिति में ला दिया। हालांकि इससे पहले क्विंटन डीकॉक अर्धशतक बनाने से चूके, उन्होंने 46 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंदों में 46 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो सिक्स लगाएं।
डिकॉक को संदीप शर्मा ने कैच आउट किया। इसके बाद फॉर्म में दिख रहे दीपक हुड्डा 34 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। अंत में दुशमंता चमीरा 10 बॉलों में 17 रन और मोहसिन खान 6 बॉलो में 13 रन की बदौलत लखनऊ 153 रन बनाने में कामयाब रही। अब देखना होगा क्या पंजाब इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाती है या नहीं।
पंजाब के लिए रबाडा ने झटके 4 विकेट पंजाब के गेंदबाजों द्वारा मैच में शानदार गेंदबाजी की गई। पावर प्ले में गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों को शांत रखा और पहले छह ओवर में 1 विकेट के साथ 39 रन दिए। लेकिन इसके बाद डिकॉक और हुड्डा के बीच साझेदारी से लखनऊ को जरूर मजबूती मिली। कगिसो रबाडा ने 4 विकेट झटके इसके अलावा राहुल चहर को दो और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला।