4 टीमें प्लेऑफ में जगह बनायेंगी। राजस्थान रॉयल्स (RR), गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये तीनों टीम मजबूत स्थिति में है। अंक तालिका में इस समय पहले स्थान पर 12 अंक और 0.561 नेट रनरेट के साथ राजस्थान रॉयल्स है। वहीं 12 अंक और 0.396 रनरेट के साथ गुजरात दूसरे और सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंक और 0.691 नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
चौथे नंबर पर इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और 5वे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) है। लखनऊ ने अबतक 8 मैच खेले हैं। इनमें से 5 में उन्हें जीत हासिल हुई है। उनका नेट रन रेट 0.334 है। वहीं बैंगलौर की हालत थोड़ा खराब है। बैंगलौर ने अबतक 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 5 जीते है। बैंगलौर का नेट रनरेट भी बेहद खराब है। लगातार 2 मैच हारने के बाद RCB का नेट रनरेट माइनस 0.572 हो गया है। RCB से खराब नेट रनरेट सिर्फ मुंबई इंडियंस का है।
मुंबई इंडियन 8 में 8 मैच हारकर अंक तालिका के लास्ट में चल रही है। मुंबई का रन रेट माइनस 1.000 है। इसके अलावा पंजाब किंग्स (PBKS) 8 मैचों में 4 जीतर छठे स्थान पर बनी हुई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) 7 में 3 जीतकर 6 अंकों के साथ 7वे स्थान पर बनी है।
दिल्ली का नेट रनरेट (0.715) सबसे अच्छा है। ऐसे में चौथे स्थान के लिए लखनऊ, बैंगलौर, पंजाब और दिल्ली के बीच जद्दोजेहद देखने को मिलेगी। वैसे तो कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) के भी 6 अंक हैं। लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। गुरुवार को दिल्ली के साथ होने वाले मुकाबले में अगर वे हार जाते हैं तो दिल्ली के चांस बढ़ जाएंगे और कोलकाता लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।