राजस्थान रॉयल्स ने 7 मैच में 5 जीते हैं। 10 अंकों के साथ वह टेबल के टॉप पर है। रॉयल्स का नेट रनरेट 0.432 है। वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स है। गुजरात ने 6 मैच में 5 जीते हैं और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात के भी 10 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रनरेट राजस्थान से कम है। गुजरात का रनरेट 0.395 है।
दिल्ली की बात की जाये तो कैपिटल्स ने अबतक 7 मैच खेले हैं और उन्हें सिर्फ 3 में जीत हासिल हुई है। 6 अंकों के साथ दिल्ली छठे नंबर पर है। दिल्ली को अगर प्लेऑफ में जाना है तो यहां से उन्हें ज़्यादातर मैच जीतने होंगे।

बटलर ने 3 शतक के साथ 7 मैच में 491 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 116 रहा। वहीं चहल ने 7 मैचों में 28 ओवर फेंके हैं। चहल ने अबतक 18 विकेट चटकाए हैं। बता दें शुक्रवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 222 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था।
जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बना पाई। राजस्थान के लिए बटलर ने 116 रनों की पारी खेली। वहीं दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए।
